बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: मनोज तिवारी ने भोजपुरिया अंदाज में मांगा समर्थन - Bihar Election 2020

बिहार के महासमर में तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होना है. जिसके लिए बीजेपी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पूर्णिया में चुनावी जनसभा की. मनोज तिवारी ने भोजपुरिया अंदाज में लोगों से एनडीए के पक्ष में समर्थन मांगा.

मनोज तिवारी की जनसभा
मनोज तिवारी की जनसभा

By

Published : Nov 4, 2020, 1:37 PM IST

पूर्णिया:बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान को लेकर सभी दलों के स्टार प्रचारकों ने चुनावी रण में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में सांसद मनोज तिवारी ने बनमनखी विधानसभा से नीतीश कैबिनेट में पर्यटन मंत्री सह एनडीए से बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि के समर्थन में जनसभा की.

भोजपुरिया अंदाज में मांगे वोट
मनोज तिवारी नेबनमनखी प्रखंड मुख्यालय में एनडीए प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि के लिए भोजपुरिया अंदाज मेंवोट मांगे. भोजपुरिया धुन पर सियासी सुर बिखेरते मनोज तिवारी की जनसभा में लोगों का भारी हुजूम दिखाई दिया.

मनोज तिवारी की जनसभा

सरकार की गिनाईं उपलब्धियां

  • हमने मिलकर कोरोना को हराया
  • फ्री कोरोना वैक्सीन देने के लिए हम प्रतिबद्ध
  • कोरोनाकाल में लोगों तक पहुंचा रहे अनाज
  • 19 लाख रोजगार देने का लिया संकल्प
  • मनरेगा के तहत मजदूरों को देंगे रोजगार

'किसी के बहकावे में न आएं जनता'
मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार ने एनडीए सरकार में खूब तरक्की की है. कोरोना से जुड़े केसों में भी बिहार ने दूसरे राज्यों से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया. लोगों को तकलीफ न हो लिहाजा सरकार ने हर एक जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया. अब हर एक बच्चे को दो माह के भीतर कोरोना वैक्सीन देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details