पूर्णिया: जिले में अपराधियों के अंदर से कानून का डर खत्म हो गया है. यहां एक युवक ने महिला के साथ जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की. और जब उसने इसका विरोध किया, तो मनचले पड़ोसी ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में महिला बुरी तरह घायल हो गई.
क्या है मामला
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कसेरा बस्ती में रहने वाली एक युवती के साथ पड़ोस के ही एक मनचले युवक ने दबंगई दिखाते हुए जोर-जबरदस्ती करने की कोशिश की. महिला के विरोध करने पर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. वहीं, इस घटना के बाद खून से लथपथ महिला को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.