बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में जमीन विवाद में शख्स को मारी गोली, घायल की हालत नाजुक

पूर्णिया में जमीन विवाद में शख्स को गोली मारने का मामला (Man Shot in Land dispute in Purnea) सामने आया है. घायल शख्स का गंभीर हालत में पूर्णिया सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में जमीन विवाद
पूर्णिया में जमीन विवाद

By

Published : Feb 20, 2022, 10:45 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में जमीन विवाद (Land dispute in Purnea) में एक शख्स को गोली मारकर घायल कर दिया गया. घायल शख्स का पूर्णिया सदर अस्पताल (Purnea Sadar Hospital) में इलाज किया जा रहा है. जहां उसकी हाल नाजुक बनी हुई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के सिंधिया गांव की है, जहां दो बदमाशों ने रामचंद्र यादव को जमीन विवाद में गोली मार दी. घायल व्यक्ति को गोली सीने में लगी है. स्थानीय लोग इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल ले आए, जहां उनकी स्थिति गंभीर है.

ये भी पढ़ें-जमीन में हिस्सा मांग रहा था कलयुगी बेटा, पिता ने किया इनकार तो.. मार दी सिर पर गोली

पूरे मामले को लेकर बताया जा रहा है कि रामचंद्र यादव का गांव के ही एक व्यक्ति से जमीन विवाद चल रहा था. मामला कोर्ट में चल रहा है. रामचंद्र यादव जब अपने घर के बाहर खड़े थे, उसी समय एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए. गोली रामचंद्र यादव के सीने में लगी है. गोली की आवाज सुनकर परिवार और आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़े और घायल रामचंद्र यादव को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल लाए, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई है. मगर अभी तक पुलिस न तो घटनास्थल पहुंची है. सदर अस्पताल पुलिस के आने के बाद ही रामचंद्र यादव से बयान लिया जाएगा, जिसके बाद ही सारी बात सामने आएगी. अब देखना यह है कि पुलिस की गिरफ्त में अपराधी कब तक आते हैं. जमीनी विवाद को लेकर दोनों अपराधियों का हौसला बुलंद है और बड़ी घटना को अंजाम दे डालते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details