पूर्णियाःबिहार के पूर्णिया में रूपौली थाना क्षेत्र (Rupauli police station) में एक व्यक्ति की कुछ लोगों ने घर में घुसकर हत्या कर दी. अपराधियों ने व्यक्ति को उसकी पत्नी और बेटे के सामने ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. दरअसल पिछले दिनों गांव की एक महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या मामले में ये शख्स शिवजी पासवान चश्मदीद गवाह था. जिसे दुष्कर्म के आरोपी सुनील पासवान ने दो लोगों के साथ मिलकर मार डाला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ेंःसिवान में मामूली विवाद में फायरिंग, दो युवतियों को लगी गोली, खूब चले ईंट-पत्थर
रात को घर में घुसकर मारी गोलीःइस संबंध में मृतक के बेटे ने बताया कि कल रात घर के सभी लोग बातचीत कर रहे थे, उसी समय सुनील पासवान अपने दो सहयोगी के साथ घर में घुसा और सभी के सामने उसके पिता के सिर में गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक के बेटे नवीन ने ये भी बताया कि पिछले दिनों गांव में एक महिला की दुष्कर्म कर हत्या हुई थी, आरोपी सुनील पासवान है. वहीं, इस मामले में उसके पिता शिवजी पासवान चश्मदीद गवाह थे.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी में दिनदहाड़े ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, 17 साल पहले मुखिया पिता और भाई का हुआ था मर्डर