बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की गोली मारकर हत्या - पूर्णिया क्राइम न्यूज

पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर भूमि राम और उसके छोटे भाई में विवाद चल रहा था. भूमि राम ने कुछ दिनों बाद बंटवारा करने की बात कही थी. लेकिन छोटे भाई-भतीजे अक्सर उसपर बंटवारे को लेकर दबाव बनाते रहते थे.

purnea
purnea

By

Published : Jun 2, 2020, 3:47 PM IST

पूर्णियाः जिले में जमीन विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला भवानीपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर का है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान 60 साल के भूमि राम के रूप में की गई है.

देखें रिपोर्ट
घटनास्थल पर मौतघटना के बारे में बताया जा रहा है कि पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर भूमि राम और उसके छोटे भाई में विवाद चल रहा था. भूमि राम ने कुछ दिनों बाद बंटवारा करने की बात कही थी. लेकिन छोटे भाई-भतीजे अक्सर उसपर बंटवारे को लेकर दबाव बनाते रहते थे. सोमवार को भूमि राम खाना खाकर घर के बरामदे पर सोया हुआ था. तभी देर रात को उसके भाई और भतीजे ने घर में घुसकर उसे गोली मार दी और फरार हो गए. जिससे घटनास्थल पर ही भूमि राम की मौत हो गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हालसूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. मृतक के परिजनों ने दो लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details