पूर्णिया: जिले में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है. कुछ अपराधी यहां फसल लूटने की फिराक में आए थे. लोगों के विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी. जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं, दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल घायलों का इलाज जिले के सदर अस्पताल में चल रहा है.
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि मंटू अपने खेत में काम करवा रहा था. तभी दियारा से कुछ बदमाश आकर फसल लूटने की कोशिश की. जिसका विरोध करने पर अपराधी ने मंटू को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, खेत में काम कर रहे निरंजन दास और दासु पर बदमाशों ने औजार से वार कर दिया. जिसमें दोनों गंभीर रुप से जख्मी हो गए.
पूर्णिया: फसल लूटने आए अपराधियों ने जमीन मालिक को मारी गोली, हुई मौत - police invastating
मंटू अपने खेत में काम करवा रहा था. तभी दियारा से कुछ बदमाश आकर फसल लूटने की कोशिश की. विरोध करने पर अपराधी ने मंटू को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बचाव में आए दो मजदूरों गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतक
जांच में जुटी पुलिस
मृतक के परिजनों का कहना है कि उसका भाई खेत में काम करवा रहा था. तभी यह घटना घटी. उन्होंने कहा कि अपराधी कम-से-कम 20 की संख्या में आए और घटना को अंजाम दिया. पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. शक के आधार पर लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.