पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में लूट की वारदात (Robbery in Purnea) को अंजाम देने वाले लुटेरों को ग्रामीणों ने रंगेहाथ दबोच लिया. लेकिन, जब एक लुटेरे का चेहरा सामने आय तो सभी हक्के बक्के रह गए. दरअसल, ये लुटेरा अपने 10 साथियों के साथ मिलकर अपने ही घर में लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था. अपने ही घर से 4 लाख रुपये का सामान लूटने वाले शख्स को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था. घटना पूर्णिया जिले का पूरब टोला की है.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया पुलिस के सघन छापेमारी अभियान में 8 अपराधी गिरफ्तार, लूट के 50 मोबाइल बरामद
अपने ही घर में डाला डाका: जानकारी के मुताबिक पूरब टोला के रहने वाले मोहम्मद शोहराब के बेटे नूर आलम ने किशनगंज की एक लड़की से अपनी मर्जी से शादी कर ली थी. इसी बात को लेकर परिवारवाले नूर आलम से नाराज थे. पिता ने गुस्से में आकर नूर आलम को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था. नूर आलम ने इसका विरोध भी किया लेकिन किसी ने भी उसकी नहीं सुनी. वो अक्सर अपने पिता से संपत्ति का हिस्सा मांगता था, लेकिन जब मांग पूरी नहीं हुई तो नूर आलम ने अपने ही घर में लूट की योजना बनाई.
ग्रामीणों ने आरोपी को दबोचा: संपत्ति से बेदखल नूर आलम ने करीब 10 दोस्तों के साथ अपने ही घर पर धावा बोल दिया और लूटपाट करना शुरू कर दिया. वो करीब 4 लाख के जेवर व अन्य सामान लूटकर भागने लगा. तभी परिवार के लोग शोर मचाने लगे. आवाज सुनकर गांव वाले जुट गये और डकैतों को खदेड़ने लगे. भागने के दौरान ग्रामीणों ने नूर आलम की जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने लुटेरों को पकड़ने के लिए सभी को घेर लिया था, लेकिन नूर आलम को छोड़कर उनमें से ज्यादातर लुटेरे भाग निकले.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP