पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में हत्या (Murder in Purnea) का एक मामला सामने आया है. जिसमें मोहम्मद निहाल नाम के एक शख्स की जमीन विवाद में पीट-पीटकर हत्या (Man Killed In Land Dispute) कर दी गई. घटना पुरैनी थाना क्षेत्र के चंदा दीवान टोला की है. बताया जा रहा है कि एक जमीन के टुकड़े पर गांव के दो लोग अपना दावा ठोक रहे थे. ऐसे में मामला सुलझाने के लिए बैठक बुलाई गई. जिसमें मोहम्मद निहाल अपना दावा पेश करने के लिए शामिल हुआ. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें:पटना में 14 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया आरोप
वर्षों से चल रहा था जमीन विवाद : जानकारी के अनुसार मृतक मोहम्मद निहाल केके नगर थाना क्षेत्र के बनभाग गांव का निवासी है. उसकी एक पुश्तैनी जमीन पुरैनी थाना क्षेत्र के चंदा दीवान टोला में है. जिस पर गांव का एक दूसरा व्यक्ति वर्षों से अपना दावा ठोक रहा है. बीते रात बुधवार को मोहम्मद निहाल के घर एक चुन्नू नाम का व्यक्ति आया और जमीन विवाद सुलझाने की बात कहकर उसे साथ ले गया. जैसे ही दोनों विवादित जमीन के पास पहुंचे, पहले से घात लगाकर बैठे लोगों ने धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया.