पूर्णिया: जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के मकेली बैरगछी गांव में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को लिया अपने कब्जे में ले लिया है. घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात कही जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घर से बुला कर की हत्या
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बेटे ने बताया कि उनके पिता के गांव के ही कुछ लोगों से पुरानी रंजिश थी. जिन लोगों से मृतक वीरेंद्र विश्वास की पुरानी दुश्मनी चलती आ रही थी वे अपने कुछ सहयोगी के साथ वीरेंद्र विश्वास के घर पहुंचे. उन्हें घर से बाहर बुलाया और साथ में बातचीत करते हुए आगे ले गए. उसके बाद उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया और हत्या कर डाली.
पूर्णिया: घर से बुलाकर की गई हत्या, गांव के ही लोगों पर आरोप - हत्या का आरोप
डगरूआ थाना क्षेत्र के मकेली बैरगछी गांव में एक व्यक्ति की गांव के ही लोगों ने घर से बाहर बुला कर हत्या कर दी. इस मामले में गांव के ही दो लोगों को नामजद किया गया है.
मृतक के परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली उन्होंने स्थानीय थाने को इस हत्या की जानकारी दी. मृतक वीरेंद्र विश्वास की उम्र 45 वर्ष बताई जाती है. वह गांव में अपनी पत्नी के साथ रहते थे. घटना के बाद मृतक की पत्नी बेहोश अवस्था में है.
गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप
वहीं स्थानीय थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में मृतक के बेटे ने गांव के ही दो लोगों को नामजद बनाया है. वही चार अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तारी नहीं कर पाई है.