पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में मकान से एक व्यक्ति का शव (Man Dead Body Found in Purnea) पाया गया. मकान में शव मिलने की सूचना पर भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी. घटना मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र (Man Died in Madhubani TOP Police Station Area) की है.
ये भी पढ़ें- पंचायत है या तालीबानी सजा! वैशाली में खंभे से बांधकर शख्स की पीट-पीटकर हत्या
मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर के रहने वाले रामेश्वर सिंह के रूप में हुई है. रामेश्वर पूर्णिया में एक फर्नीचर दुकान में मिस्त्री का काम किया करता था. इसका शव डीएवी स्कूल के पास एक मकान में पाया गया. शव के पास कीटनाशक दवा की बोतल और एक बोतल पानी मिला है.