पूर्णिया: नगर थाना के बड़ी बेगना गांव में बिजली के तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मुन्ना शर्मा के रूप में हुई है, जो पेंटिंग का काम किया करता था. मुन्ना अपने खेत से घास का बोझा लेकर घर लौटा था. बिजली के पोल से घर तक आयी तार घास के बोझा से टूट गया जो मुन्ना के शरीर में फंस गया. जिससे वह बुरी तरह (Got Badly Injured) जख्मी हो गया. अस्पताल ले जाने के दौरान मुन्ना की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-ललन सिंह के बयान पर RJD का पलटवार, कहा- लालटेन की भव्यता से बौखला गए JDU के नेता
दरअसल घटना की जानकारी देते हुए मुन्ना के परिजन बताते हैं कि मुन्ना खेत से घास का बोझा लेकर अपने घर के आंगन में पहुंचा ही था कि पोल से घर तक आए बिजली का तार घास के बोझा से टूट गया. तार मुन्ना के शरीर पर जा गिरा जिससे मुन्ना बुरी तरह से जख्मी हो गया. परिजन द्वारा मुन्ना को स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन मुन्ना ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृत मुन्ना गांव में ही पेंटिंग का काम करता था.