पूर्णिया: चंपानगर थाना क्षेत्र के काला बलुआ गांव के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति अपने सास के श्राद्धकर्म में सम्मिलित होने के लिए मुजफ्फरपुर से पूर्णिया आ रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई.
पूर्णिया: सास के श्राद्धकर्म में शामिल होने जा रहे दामाद की सड़क हादसे में मौत - Muzaffarpur
पूर्णिया के चंपानगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. व्यक्ति मुजफ्फरपुर से पूर्णियां अपनी सास के श्राद्धकर्म में जा रहा था.
सड़क पार करते समय हुआ हादसा
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भतीजा ने बताया कि उनके चाचा मुजफ्फरपुर से पूर्णिया अपनी सास के श्राद्ध कर्म में सम्मिलित होने के लिए आ रहे थे. जैसे चंपानगर थाना के कालाबलुआ गांव के पास पहुंचे उन्हें बाथरूम लग गई, जिसके लिए वह अपनी गाड़ी से उतर सड़क किनारे जा रहे थे उसी समय पीछे से तेज रफ्तार से आ रहा अज्ञात वाहन ठोकर मार फरार हो गया.
मुजफ्फरपुर में बिजनेस करता था रंजीत
वहीं, स्थानीय लोगों ने घायल के पास से मोबाइल निकाल घरवालों को घटना की जानकारी दी और स्थानीय पुलिस को भी जानकारी दी. रंजीत की उम्र 50 वर्ष थी और वह मुजफ्फरपुर में बिजनेस करते थे, जहां पहले से घर में मातम का माहौल था आज फिर उस घर में मातम छा गया. रंजीत का पूरा परिवार पूर्णिया में था. घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, स्थानीय पुलिस घटना की जानकारी लेकर जांच में जुट गई है.