बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Accident in Purnea: मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स को स्कॉर्पियो ने रौंदा, इलाज के दौरान मौत - ईटीवी भारत न्यूज

पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में मॉर्निंग वॉक पर निकले शख्स की मौत हो गई है. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के रौंदने के बाद शख्स की इलाज के दौरान मौत हो हुई. कुछ वर्ष पूर्व उसकी पत्नी की भी मौत हो गई थी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में शख्स की मौत
पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में शख्स की मौत

By

Published : Jun 25, 2023, 2:03 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के नेवालाल चौक के पास तेज रफ्तार की स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे बैठे एक शख्स को रौंद दिया है. आसपास के लोगों ने शख्स को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान नेवालाल चौक निवासी निर्मल दास के रूप में हुई है. मृतक टाइल्स मिस्त्री था. कुछ वर्ष पूर्व उसकी पत्नी की भी मौत हो गई थी. निर्मल के दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं जिनके सर से पिता का भी साया उठ गया है.

पढ़ें-Road Accident in Purnea: ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, घर का राशन लेने निकला था बाहर

रौंदने के बाद स्कॉर्पियो ने शख्स को घसीटा: घटना की जानकारी देते हुए मृतक निर्मल के भाई अशोक ने बताया कि निर्मल टाइल्स मिस्त्री का काम करता था. सुबह रोज मॉर्निंग वॉक के लिए निकलता था. आज भी सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकल कर नेवालाल चौक के पास चबूतरे पर बैठा हुआ थ. भागलपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी निर्मल को घसीटते हुए कुछ दूर ले गई. जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे स्थानीय लोगों और परिजनों के सहयोग से पूर्णिया मेडिकल कॉलेज इलाज के लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

"निर्मल टाइल्स मिस्त्री का काम करता था. सुबह रोज मॉर्निंग वॉक के लिए निकलता था. आज भी सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकल कर नेवालाल चौक के पास चबूतरे पर बैठा हुआ थ. भागलपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी निर्मल को घसीटते हुए कुछ दूर ले गई. जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई."-अशोक कुमार, मृतक का भाई

मासूम बच्चों के सर से उठा पिता का साया: घटना के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि कुछ वर्ष पूर्व निर्मल की पत्नी की मौत हो गई थी. निर्मल के दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं जिसका पालन पोषण वह करता था. अब दोनों मासूम के सर से माता-पिता का साया उठ गया है. अभी उसकी उम्र इतनी भी नहीं है कि वह खुद कमा कर अपने पेट की भूख को मिटा सके. घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दे दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details