पूर्णियाः जिले में पारिवारिक कलह की वजह से एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. मामला मरंगा थाना क्षेत्र के गंगोली गांव का है. मृतक की पहचान मुर्गी फॉर्म पर मजदूरी करने वाले अरविंद कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया है.
पूर्णियाः पारिवारिक कलह की वजह से व्यक्ति ने की आत्महत्या - Purnea Sadar Hospital
मृतक के पिता ने बताया कि अरविंद पिछले कई सालों से परिवार से अलग अपनी दूसरी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. अरविंद की पहली पत्नी की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी
![पूर्णियाः पारिवारिक कलह की वजह से व्यक्ति ने की आत्महत्या purnea](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10275753-135-10275753-1610883084000.jpg)
बीमारी की वजह से हुई थी पहली पत्नी की मौत
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता ने बताया कि अरविंद पिछले कई सालों से परिवार से अलग अपनी दूसरी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. अरविंद की पहली पत्नी की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. इसके बाद उसने दूसरी शादी कर ली थी. उन्होंने बताया कि अरविंद के पड़ोसी ने उन्हें बेटे की मौत की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
स्थानीय लोगों ने बताया कि अरविंद का दूसरी पत्नी से हमेशा विवाद होता था. पति पत्नी के बीच आज भी किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद अरविंद ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. मृतक के परिजनों का घटना के बाद रो रो कर बुरा हाल है.