पूर्णिया:जिले में प्रेम प्रसंग के शक में एक युवक और एक युवती की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. धमदाहा एसडीपीओ प्रेम सागर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ये वायरल वीडियो बड़हरा थाना के वरुणा गांव का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला?
इस मामले को लेकर धमदाहा एसडीपीओ प्रेम सागर के पास पीड़ित युवक मनीष ने प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्राथमिकी के जरिए पीड़ित ने बताया कि वह अपने एक दोस्त के घर पर मोबाइल चार्ज कर रहा था. इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने उसे एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग और अवैध संबंध में फंसाकर भरी पंचायत में लाठी-डंडे से दोनों की खूब पिटाई की. साथ ही दोनों को एक-दूसरे का थूक भी चटवाया. इसके अलावा पीड़ित युवक से 11 हजार रुपये दंड के रूप में लिया गया.