बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में युवक और युवती की पिटाई का वीडियो वायरल, पीड़ित ने दर्ज कराया FIR - धमदाहा एसडीपीओ प्रेम सागर

पूर्णिया में एक युवक और एक युवती की पिटाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. धमदाहा एसडीपीओ ने इस वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया है कि इस मामले में पीड़ित युवक ने 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है.

पिटाई

By

Published : Nov 20, 2019, 3:12 AM IST

Updated : Nov 20, 2019, 7:27 AM IST

पूर्णिया:जिले में प्रेम प्रसंग के शक में एक युवक और एक युवती की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. धमदाहा एसडीपीओ प्रेम सागर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ये वायरल वीडियो बड़हरा थाना के वरुणा गांव का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला?
इस मामले को लेकर धमदाहा एसडीपीओ प्रेम सागर के पास पीड़ित युवक मनीष ने प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्राथमिकी के जरिए पीड़ित ने बताया कि वह अपने एक दोस्त के घर पर मोबाइल चार्ज कर रहा था. इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने उसे एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग और अवैध संबंध में फंसाकर भरी पंचायत में लाठी-डंडे से दोनों की खूब पिटाई की. साथ ही दोनों को एक-दूसरे का थूक भी चटवाया. इसके अलावा पीड़ित युवक से 11 हजार रुपये दंड के रूप में लिया गया.

प्रेम सागर, एसडीपीओ, धमदाहा

मुखिया और सरपंच पर भी आरोप
पीड़ित मनीष ने प्राथमिकी में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसमें लक्ष्मीनगर पंचायत के मुखिया बीशो सिंह व नाथपुर पंचायत के सरपंच पति संजय मंडल को भी मुख्य आरोपी बनाया गया है. पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि मुखिया और सरपंच ने बिना पीड़ित की बात सुने उसकी पिटाई की.

पेश है रिपोर्ट

इस मामले पर धमदाहा एसडीपीओ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द से जल्द अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 20, 2019, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details