बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जदयू विधायक बीमा भारती के पति पर लगा युवक को गोली मारने का आरोप - जदयू विधायक बीमा भारती

रुपौली से जदयू विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर एक जमीन विवाद में गोली चलाने का आरोप लगा है. इस घटना में एक युवक घायल हो गया. उसका पूर्णिया के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

PURNEA
बीमा भारती

By

Published : May 12, 2021, 10:48 AM IST

पूर्णियाः जिले की रुपौली विधानसभा सीट से जदयू विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर गोली चलाने का आरोप लगा है. भवानीपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख पर भवानीपुर के डागा पट्टी के कृत्यानंद चौधरी ने गोली चलाने का आरोप लगाया है.

कृत्यानंद की मानें तो उनका 22 वर्षीय बेटा गोपाल चौधरी इस गोलीकांड में घायल हो गया है. घायल गोपाल का पूर्णिया के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि जमीन विवाद में गोली चली है.

इसे भी पढ़ेंःJDU विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर जानलेवा हमला, भवानीपुर अस्पताल में भर्ती

जमीन विवाद में चली गोली
कृत्यानंद चौधरी ने बताया कि वर्षों से एक जमीन को लेकर भतीजे पंकज और लड्डू के साथ उनका विवाद चल रहा था. कल जमीन की मापी को लेकर दोनों पक्षों में बातचीत हुई थी. पंकज की ओर से रुपौली के जदयू विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडलपहुंचे थे.

वे मापी होने से 1 घंटे पहले ही गांव में आ गए थे और लड्डू-पंकज के साथ शराब पी रहे थे. मापी के दौरान कृत्यानंद का किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद अवधेश मंडल ने उनके और उनके बेटे के पर गोली चला दी. जिसमें कृत्यानंद के 22 वर्षीय बेटे गोपाल चौधरी को गोली लग गयी.

देखें वीडियो

पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज
कृत्यानंद ने बताया कि उसने बचाव में अवधेश मंडल पर हमला किया था, जिसमें वे जख्मी हो गये. रुपौली में अवधेश की दबंगई चलती है. यही कारण है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ मामला तक दर्ज करने से मना कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details