पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में मक्का व्यवसायी का शव मिला है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. व्यवसायी का शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सबडोर के पास मिला है .मृतक की पहचान विनय जायसवाल के रूप में हुई है. वह रानीपतरा के चुनाव फैक्ट्री के पास रहता था. विनय पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग मंडी में मक्का का व्यवसायी करता था. परिजन ने आशंका जताई है कि एक ही विनय की हत्या की गई है. विनय के गले में मोबाइल का तार लगा हुआ था.
ये भी पढ़ें: Purnea Crime: सुसराल गए शख्स का शव मिला, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
पूर्णिया में व्यवसायी का मिला शव:परिजन का आरोप है कि विनय की हत्या की गई है. विनय के गले में मोबाइल फोन का तार लपेटा हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि विनय मक्का व्यवसाय के अलावा जमीन खरीद बिक्री का भी कारोबार करता था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि विनय की हत्या की गई है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद मामला सामने आएगी कि विनय की हत्या की गई है या फिर मामला कुछ और है.
परिजनों ने हत्या का जताई आशंका: घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक विनय जायसवाल उनके बहनोई है. वह पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग मंडी में मक्का का व्यवसाय करते थे. रोज की तरह हुआ सुबह में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा अपने घर से गुलाब बाग के दिए निकले थे. दस बजे रात में अपनी पत्नी की मोबाइल पर बात की फिर उनका मोबाइल कुछ देर के बाद से बंद आने लगा.
शव मिलने से सनसनी: देर रात जब घर नहीं आये तो दिन में परिजनों ने खोजबीन की. मगर कुछ भी पता चल पाया. मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति की निगाह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सबडोर गांव के पास एक व्यक्ति का सड़क किनारे झाड़ी में शव पड़ा. शव मिलने की जानकारी इलाके में आग की तरह फैल गई.जैसे ही परिजन को जानकारी मिली. परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय थाने की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिए पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेजा दिया.