पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया पुलिस ने मक्का गोदाम में हुई लूट मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, बीते 23 दिसंबर को सदर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग स्थित एक मक्का गोदाम में लूट की घटना हुई थी. पांच अपराधी गोदाम के गार्ड को बंधक बनाकर 109 मक्का की बोरी लूटकर (Maize Godown looted in Purnea) ले गए थे. शिकायत मिलती ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी और मात्र 36 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया.
यह भी पढ़ें:हाजीपुर में ज्वेलरी शॉप से लूट, स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली
36 घंटे में लूट मामले का खुलासा: पूर्णिया सदर डीएसपी सुरेंद्र कुमार सरोज (DSP Surendra Kumar Saroj) ने बताया कि बेखौफ अपराधी मक्का गोदाम के गार्ड को बंधक बना 109 बोरा मक्का की बोरी लूटकर ले गए थे. मामले की जांच के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. टीम ने महज 36 घंटों के अंदर ही लूट गए मक्का के साथ 5 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. सभी अपराधियों को आपराधिक रिकार्ड को खंगाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें:अररिया में लूट का खुलासा: 23 लाख रुपये बरामद, 5 गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों का पुराना रिकार्ड: उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में तीन पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के है तो वहीं दो पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र का रहने वाले हैं. जिसमें मिस्टर मिंटू नाम का एक अपराधी भी शामिल है. उसी के निशानदेही पर आरोपी मोहम्मद इनामुल के घर से लूटे हुए मक्के को बरामद किया गया है. लूट में जिस वाहन का इस्तेमाल किया गया था, उसे भी जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पांच मोबाइल मिले हैं. उन्होंने बताया कि यह गिरोह पहले भी लूट की घटना को अंजाम दे चुका है. आरोपियों से पूछताछ की गयी है.