पूर्णिया: रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में बुधवार को महागठबंधन ने महाधरना का आयोजन किया. जिले के थाना चौक पर भी इस महाधरना का असर देखने को मिला. विपक्ष का कहना है कि सरकार सभी कार्यों में विफल दिख रही है. वहीं, सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर लोगों को झांसा देने की कोशिश कर रही है.
पूर्णिया: महागठबंधन ने दिया महाधरना, केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ किया प्रदर्शन
केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ महागठबंधन का महाधरना अपना असर दिखाता नजर आया. एकजुट होकर विपक्ष ने धरना दिया.
दोनों सरकारों के खिलाफ महाधरना
केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ महागठबंधन का महाधरना अपना असर दिखाता नजर आया. एकजुट होकर विपक्ष ने धरना दिया. इस दौरान रालोसपा के प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार पूरे देश और राज्य में आतंक और दहशत तो फैला ही रही है साथ ही भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा दे रही है.
देश में अव्यवस्था के हालात
प्रदर्शनकारी नेता ने कहा कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को या तो डराया जाता है या फिर उन्हें झूठे मुकदमों में फंसा दिया जाता है. सत्ता और व्यवस्था के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है. देश में व्यापक स्तर पर आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, रेलवे निजीकरण से अव्यवस्था के हालात हैं. इन वजहों से जनता में सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा है.