बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अफवाह: सावन के महीने में भगवान शिव की सवारी नंदी पी रहे दूध

भगवाण गणेश और नंदी को दूध पीला रहे श्रद्धालुओं का कहना है कि सावन का समय है. भगवान भक्तों पर अपनी कृपा बरसा रहे हैं.

दूध पिलाते श्रद्धालु

By

Published : Jul 28, 2019, 11:46 AM IST

पूर्णिया: जिले के शक्तिनगर स्थित नागेश्वर मंदिर में एक बार फिर से भगवान गणेश और नंदी गाय के दूध पीने की अफवाह फैल गई. इस खबर के फैलते ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट गई. लोग चम्मच में दूध लेकर भगवान को दूध पिलाने के लिए अपने घरों से निकलने लगे. देखते ही देखते मदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा.

दूध पिलाते श्रद्धालु

मंदिर पहुंचने लगे लोग
शहर वासियों को जानकारी मिलते ही अपनी मनोकामना लेकर मंदिर में पहुंचने लगे. लोग भगवान गणेश और नंदी को चम्मच से दूध पिलाने लगे. वहीं, कई लोगों ने इसे अंधविश्वास बताया तो कई ने चमत्कार मानकर भगवान की पूजा अर्चना किया.

दूध पिलाने मंदिर पहुंचने श्रद्धालु

'भक्तों पर कृपा बरसा रहे भगवान'
भगवाण गणेश और नंदी को दूध पीला रहे श्रद्धालुओं का कहना है कि सावन का समय है. भगवान भक्तों पर अपनी कृपा बरसा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब यह खबर मिली तो पहले विश्वास नहीं हुआ. लेकिन, जब लोगों की भीड़ को जाते देखा तो एक बार मंदिर में जाने की इच्छा हुई. मंदिर में भगवान के दूध पीता देख अपनी आंखों को भरोसा नहीं हुआ. फिर इसे भगवान का चमत्कार मानकर वे वो भी दूध पिलाने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details