पूर्णिया:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elecation) के दूसरे फेज में पूर्णिया से चुनाव की बेहद खास तस्वीर सामने आ रही है. यहां जिउतिया व्रत (Jiutiya Festival) पर बैलेट भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. इस बार पुरुष मतदाताओं की जगह महिला मतदाता (Female Voter) पोलिंग बूथों (Polling Booths) पर वोट देने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में खड़ी नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें-LIVE UPDATE: दूसरे चरण का मतदान जारी, मुजफ्फरपुर में फायरिंग, 11 बजे तक 25% वोटिंग
जिउतिया पर्व को लेकर निर्जला उपवास के बावजूद महिलाओं में मतदान के प्रति काफी जोश दिख रहा है. सुबह से ही बूथों पर महिला मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है. बनमनखी के मध्य विद्यालय मसूरिया स्थित मतदान केंद्र पर महिलाओं ने कहा कि उन लोगों का कल से ही 36 घंटे का निर्जला उपवास है.
इसके बावजूद वे लोग सुबह-सुबह वोट देने मतदान केंद्रों पर पहुंची हैं. पूर्णिया के अपर समाहर्त्ता के. डी. प्रज्वल ने मतदान को लेकर बताया कि सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न कराया जा रहा है. लोगों में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह है. सुबह से ही महिला एवं पुरुष वोटिंग करने केंद्र पर पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें-जिउतिया पर्व के बावजूद मुंगेर में महिला मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह, लगी है लंबी कतार
बता दें कि पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पटना जिले के पालीगंज प्रखंड, बक्सर जिले का राजपुर प्रखंड, रोहतास जिले के रोहतास व नौहट्टा प्रखंड, नालंदा जिले के थरथरी व गिरियक प्रखंड, कैमूर जिले का दुर्गावती प्रखंड, भोजपुर जिले का पीरो प्रखंड, गया जिले के टिकारी व गुरारू प्रखंड, नवादा जिले का कौआकोल प्रखंड, औरंगाबाद जिले का नबीनगर प्रखंड, जहानाबादजिले का घोसी प्रखंड, अरवलजिले का अरवल प्रखंड, सारण जिले का मांझी प्रखंड, सिवान जिले का सिवान सदर प्रखंड, गोपालगंज जिले का विजयीपुर प्रखंड, वैशाली जिले का हाजीपुर प्रखंड में मतदान हो रहा है.
इसके अलावा मुजफ्फरपुर जिले के मड़वन व सरैया प्रखंड, पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन, फेहारा व तेतरिया प्रखंड, पश्चिमी चंपारण जिले का चनपटिया प्रखंड, सीतामढ़ी जिले के चोरौत व नानपुर प्रखंड, दरभंगा जिले के बेनीपुर व अलीनगर प्रखंड, मधुबनी जिले के पंडौल व रहिका प्रखंड, समस्तीपुरजिले के ताजपुर, पूसा व समस्तीपुर प्रखंड, सुपौल जिले का प्रतापगंज प्रखंड, सहरसा जिले का कहरा प्रखंड, मधेपुरा जिले का मधेपुरा प्रखंड, पूर्णिया जिले का बनमनखी प्रखंड, कटिहार जिले के कुरसेला, कटिहार, हसनगंज व डंडखोरा प्रखंड में मतदान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-दूसरे चरण में समस्तीपुर के के तीन ब्लॉकों में मतदान जारी, गांव की सरकार चुनने के लिए 'आधी आबादी' उत्साहित
ये भी पढ़ें-चुनावी रंजिश में पूर्व पैक्स अध्यक्ष के बेटे की गोली मारकर हत्या