बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग के दौरे को लेकर पूर्णिया में कार्यकर्ता हुए सक्रिय, गांधी मैदान के लिए 2 लाख लोगों का दावा - latest news

अपनी 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' यात्रा के दौरान 5 अप्रैल को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जमुई पहुंचेंगे. चिराग के दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ता जोर शोर से तैयारियां कर रहे हैं. पार्टी सदस्यता अभियान चला रही है.

चिराग पासवान
चिराग पासवान

By

Published : Mar 9, 2020, 1:01 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 2:50 PM IST

पूर्णिया: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में तमाम सियासी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. चुनावी सरगर्मी देखते हुए इस बार लोजपा भी सीमांचल से सियासी पत्ते खोलने की तैयारी में है. इसके चलते 5 अप्रैल को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' अभियान के तहत पूर्णिया पहुंचेंगे. जहां उनकी नजरें सीमांचल वोट बैंक पर होंगी. लिहाजा अंदर ही अंदर सियासी पलाव पका रही लोजपा पंचायत एवं बूथ स्तर पर उतरकर मिशन महा मेंबरशिप की तैयारियों में जुट गयी है.

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मास मोबिलाइजेशन में जुटे लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राम विनोद पासवान ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए लोजपा जिले के सभी पंचायत एवं बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान चलाएगी. इसके बाद सभी सदस्य जिले के हर एक कस्बे और गांव तक जाएंगे. जहां लोगों की समस्याएं जान उन्हें दूर करने के साथ ही पार्टी का मेनिफेस्टो तैयार किया जाएगा. वहीं, विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 'बिहार फर्स्ट -बिहारी फर्स्ट' नारे के साथ बिहार को नंबर 1 प्रदेश बनाने की कवायद रंग लाती दिखाई देगी.

पूर्णिया से आकाश की रिपोर्ट

चिराग पासवान का पूर्णिया दौरा
लोजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक और लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम विनोद पासवान ने कहा कि 5 अप्रैल को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पूर्णिया पहुंचेंगे. चिराग 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर पटना में आयोजित 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' महारैली की समीक्षा करेंगे. इस दौरान उनका पंचायत एवं बूथ अध्यक्षों के साथ सीधा संवाद होगा. इससे पहले जिले के सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्षों को अपने क्षेत्रों में जाकर अधिक से अधिक लोगों को लोजपा की सदस्यता अभियान से जोड़ने को कहा गया है.

लोजपा ने आयोजित की प्रेस वार्ता

500 सदस्य जोड़ने का लक्ष्य
प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि हर एक पंचायत में 500 सदस्य, एक बूथ पर 10 युवाओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से रखा गया है. इसका मकसद लोजपा 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' विजन डॉक्यूमेंट-2020 है. जिससे आम जनता कि समस्याओं पर केंद्रित मेनिफेस्टो के साथ लोजपा जनता की आवाज उठा सके.

पूर्णिया से 2 लाख लोग जाएंगे पटना
14 अप्रैल को राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित महारैली के बारे में बताते हुए राम विनोद पासवान ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से पंचायत और बूथ स्तर पर महारैली का पोस्टर व होर्डिंग लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया है. चिराग पासवान की लड़ाई जनता के लिए है. लिहाजा, जिले से तकरीबन 2 लाख लोगों के गांधी मैदान ले जाने की कवायद की जा रही है.

Last Updated : Mar 9, 2020, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details