बिहार: बिहार में शराब माफियों का आतंक लगातार जारी है. ताजा मामला पूर्णिया जिले में देखने को मिला. जहां शराब की अवैध बिक्री का विरोध कर रहे दलित परिवार को शराब तस्करों ने घर में घुसकर बुरी तरह पीटकर लहूलुहान कर दिया.
पीड़ित परिवार ने की लिखित शिकायत
पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के पोलोग्राम गुलाबबाग का है. पीड़ित परिवार ने इस संबंध में सदर थाना में लिखित शिकायत की है. घटना के बारे में पीड़ित परिवार की रुचिका कुमारी ने बताया कि पोलोग्राम निवासी विजय शाह के पुत्र राजू साह और कन्हैया साह शराब का कारोबार करता है. हमारे घर के बगल से हमेशा आता जाता है. जब उनलोगों को आने जाने से मना किया गया था. जिसके बाद शराब तस्करों ने देख लेने की धमकी दी थी.