पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पूर्णिया के सीमांचल में विदेशी शराब की तस्करी करने वाले मुख्य सरगना विकास यादव को पुलिस ने गिरफ्तार (Smuggler Arrested In Purnea) कर लिया है. बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद भी विकास यादव शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर कर रहा था. विकास यादव की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल कैंपस से हुई है.
इसे भी पढ़ें:कमर को बना रखा था कमरा... खरीदार बन पुलिस ने मांगी शराब तो यूं खोला 'ताला'
विकास यादव पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र स्थित यादव टोला का रहने वाला बताया जा रहा है. बिहार में जब से शराबबंदी हुई, उसके कुछ महीने बाद से ही विकास पूर्णिया के सीमांचल में बंगाल एवं झारखंड से विदेशी शराब लाकर तस्करी किया करता था. शराब की तस्करी करते-करते उसका मनोबल इतना बढ़ गया कि वह विदेशी शराब की खेप ट्रक से मंगवाने लगा. पूर्णिया पुलिस उसे कई बार गिरफ्तार भी कर चुकी है लेकिन सबूत न रहने की वजह से न्यायालय ने उसे बाइज्जत बरी कर दिया था.