बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: छापेमारी में 100 से अधिक कार्टन शराब बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है.

शराब जब्त

By

Published : Sep 6, 2019, 5:37 PM IST

पूर्णिया:जिले के नवरतन हाता मुहल्ले में पुलिस ने एक घर में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. जहां पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें एक महिला भी है. इसी महिला के घर में शराब का कारोबार हो रहा था.

भारी मात्रा में जब्त शराब

महिला के घर मे मिली भारी मात्रा में विदेशी शराब
पुलिस को किसी ने जानकारी दी कि नवरतन मुहल्ले में राधा देवी नामक महिला के घर में भारी मात्रा में विदेशी शराब उतारी गई है. जिस गाड़ी से शराब लाया गया वह गाड़ी घर के कैम्पस में लगी हुई है. पुलिस ने फोर्स के साथ उस घर में छापेमारी की तो घर के एक रूम में शराब का बड़ा खेप रखा हुआ था. पुलिस ने 4 शराब तस्कर समेत घर की महिला को भी तस्करी मामले में गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया

100 से अधिक कार्टन हुए बरामद
राधा देवी के पति मिथिलेश ने बताया कि उसे नहीं पता था कि उसके घर में शराब का कारोबार होता है. मिथिलेश लखनऊ का रहने वाला है. वह नाइट गार्ड का काम करता है और वर्षो पहले पूर्णिया में आ कर रह रहा है. मुहल्ले के लोग बताते हैं कि इस जगह पहले पुराना मकान हुआ करता था. मगर कुछ ही दिनों में यहां आलीशान मकान बन गया. शराब के लगभग 100 से अधिक कार्टन बरामद हुए हैं. सभी शराब महंगे ब्रांड के हैं. गिरफ्तार लोगों में विकास यादव है जो सालों से तस्करी कर रहा है और इस मामले में जेल भी जा चुका है.

छानबीन करती पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details