बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया का घूसखोर भू-अर्जन पदाधिकारी अरेस्ट, विजिलेंस टीम ने 1.30 लाख रिश्वत लेते दबोचा

पूर्णिया के भू-अर्जन पदाधिकारी को निगरानी की टीम ने 1 लाख 31 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल निगरानी उनसे पूछताछ कर रही है.पढ़ें पूरी खबर...

Nigarni teem news purne
Nigarni teem news purne

By

Published : Jul 23, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 9:46 PM IST

पूर्णिया:निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ( Surveillance Investigation Bureau ) के द्वारा पूर्णिया में बड़ी कार्रवाई की गई है. जानकारी के अनुसार, पूर्णिया के भू-अर्जन पदाधिकारी ( Land acquisition officer of Purnea ) को एक लाख 31 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. दरअसल भू-अर्जन पदाधिकारी अरविंद भारती के द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी, जिसके बाद पीड़ित ने उसकी शिकायत निगरानी से किया था. शिकायत के बाद निगरानी के द्वारा आज रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में एक्शन में निगरानी विभाग, भ्रष्ट अधिकारियों पर लगातार कर रही कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, फरियादी निलेश कुमार राज पिता स्वर्गीय राजकुमार यादव ग्राम मरंगा ने 18 जून को शिकायत दर्ज कराया था कि आरोपी अरविंद भारती जिला भू-अर्जन पदाधिकारी पूर्णिया एवं माधव प्रसाद साह प्रधान लिपिक भू-अर्जन कार्यालय पूर्णिया के द्वारा परिवादी की मां बिंदु देवी के अधिकृत जमीन के सरकारी मुआवजा की राशि का भुगतान करने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है.

ये भी पढ़ें- फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षिका पर प्राथमिकी दर्ज, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा सत्यापन कराया गया. सत्यापन के क्रम में दोनों आरोपी द्वारा ₹131000 घूस मांगे जाने का प्रमाण पाया गया. तभी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के द्वारा टीम गठित कर पूर्णिया से भू-अर्जन पदाधिकारी अरविंद भारती को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय निगरानी भागलपुर में उपस्थित किया जाएगा.

Last Updated : Jul 23, 2021, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details