बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: कारोबारी के घर से लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात - मेन गेट का ताला टूटा मिला

चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

purnea
व्यवसायी के घर लाखों की चोरी

By

Published : Dec 10, 2019, 2:00 PM IST

पूर्णिया: जिले की पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने नाकाम साबित होती दिख रही है. ताजा मामला खजाची थाना क्षेत्र का है. जहां चोरों ने शादी समारोह में शामिल होने गए एक परिवार के घर को निशाना बनाकर लाखों का माल पार कर दिया.

चोरी की वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है.

बिखरा पड़ा आलमारी का सामान

चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद
खजाची थाना के छठ पोखर निवासी व्यवसायी धनराज कुमार गुप्ता सपरिवार एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए रविवार को नेपाल गए थे. सोमवार को पड़ोसियों ने उनके घर का ताला टूटा देख मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने पर धनराज शाम को घर पहुंचे तो उन्हें मेन गेट का ताला टूटा मिला. घर के अंदर घुसने पर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि चोरो ने पहले गेस्ट रूम को खंगाला. वहां रखे चाभियों से घर के तीनों कमरे खोले फिर इस चोरी का अंजाम दिया. धनराज के मुताबिक चोरों ने अलमारियों की तिजोरी तोड़ सोने-चांदी के गहने और 2 लाख नकदी समेत लगभग 5 लाख की चोरी को अंजाम दिया गया है.

व्यवसायी के घर लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

छानबीन में जुटी पुलिस
चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है.

जानकारी देते व्यवसायी

ABOUT THE AUTHOR

...view details