बिहार

bihar

ETV Bharat / state

काम के दौरान ग्रैंडर मशीन से मजदूर का गला कटा, हालत नाजुक - purnea

मौके पर मौजूद लोग मजदूर को फौरन सदर अस्पताल ईलाज के लिए लाए. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

घायल के परिजन

By

Published : Apr 13, 2019, 12:18 PM IST

पूर्णियाः सहायक थाना क्षेत्र के भट्ठा बाजार के पास एक मकान की मरम्मत कर रहे मजदूर के साथ बड़ा हादसा हो गया. ग्रैंडर मशीन से मजदूर का गला कट गया और सीने में चोट आई है. डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है. फिलहाल, उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

पूर्णिया के सदर थाना के चिमनी बाजार निवासी तौफीक आलम मजदूरी करने के दौरान बाल-बाल बच गए. परिजन की माने तो तौफीक भट्ठा बाजार के एक मकान के दीवार को ग्रैंडर मशीन से काट रहा थे. अचानक उसके हाथ से मशीन छूट कर गले पे जा लगी और उसके गर्दन को काटती हुई सीने पर जा गिरी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. उसके गले को कटा देख सभी घबरा गए.

बयान देते घायल के परिजन

बेहोशी की हालत में घायल
तौफीक के साथ काम कर रहे लोग ने उसे फौरन सदर अस्पताल ईलाज के लिए लाए. तौफीक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. लेकिन डॉ ने उसे खतरे से बाहर बताया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए. घायल तौफीक अभी भी बेहोशी की हालत में है. उसके होश में आने या कुछ घण्टों के बाद ही उसकी स्थिति की जानकारी मिल सकती है. फिलहाल डॉक्टर ने परिजन को बताया कि चिंता की कोई बात नही है. अगर मशीन छिटकती नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details