पूर्णिया: जिले में निर्माणाधीन मकान में एक मजदूर 11 हजार वोल्टेज के करंट की चपेट में आ गया. इसके बाद आनन-फानन में लोग मजदूर को अस्पताल ले गए, हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई. इधर, मजदूर की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कैसे घटी घटना?
बताया जाता है कि यहां निर्माणाधीन मकान में काम चल रहा था. इस दौरान मजदूर गणेश कुमार मकान फिनिशिंग कर रहा था. मकान से सटे 11 हजार वोल्टेज के तार में उसके सटने से करंट लग गया और गिर पड़ा. साइट पर मौजूद अन्य मजदूर गणेश को अस्पताल में भर्ती कराने ले गए. इस क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही मकान के ठेकेदार और मालिक दोनों फरार हैं.
पूर्णिया से ईटीवी भारत की रिपोर्ट मृतक के परिजन का बयान
इस संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि यहां अवैध तरीके से मकान बनाया जा रहा है. 10 दिन पहले ही गणेश ने साइट पर काम शुरू किया था. इस दौरान गणेश का संतुलन बिगड़ गया और 11 हजार वोल्टेज की तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी जान चली गई. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से ठेकेदार और मालिक फरार हैं. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है.
क्या कहते हैं स्थानीय निवासी?
स्थानीय निवासी बताते हैं कि यह भवन किसी एसडीओ का है. जिसका नाम सुरेश सिंह बताया जा रहा है. वहीं, ठेकेदार का नाम शिव शंकर सिंह है. उन्होंने कहा कि इस तरह से अवैध मकान बनवाकर अगर विभाग के लोग ही मनमानी करेंगे तो आगे कुछ कहने के लिए बचा ही क्या है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची. पत्रकारों से बातचीत में एसआई विजय प्रसाद ने कहा कि इस घटना की हर एंगल से जांच होगी. इस मकान के ठेकेदार और मालिक से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. एसडीओ ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाना है, उसके बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी.