पूर्णिया: लॉकडाउन के बाद से दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासियों के घर वापसी का दौर जारी है. महाराष्ट्र के मुंबई और भिवंडी से टाटा 407 पर सवार होकर आ रहे 100 से भी अधिक मजदूर बेरोकटोक जिला मुख्यालय में प्रवेश कर गए. वहीं, इन प्रवासी मजदूरों में पूर्णिया प्रमंडल के सभी चार जिलों के अलावा बंगाल के कई मजदूर शामिल हैं. फिलहाल सभी मजदूरों को वाहन कोषांग सेंटर में ठहराया गया है. जिन्हें बुधवार शाम को बसों से उनके प्रखण्डों तक पहुंचाया जाएगा.
सीमावर्ती जिले और बंगाल के हैं ज्यादातर मजदूर
मीलों का सफर तय कर महाराष्ट्र से लौटे इनमें से ज्यादातर मजदूरों की उम्र 25 साल से भी कम के हैं. वहीं, इंदिरा गांधी क्वारंटीन सेंटर में कुछ वक्त के लिए क्वारंटीन किए गए इनमें से ज्यादातर मजदूर सीमावर्ती बंगाल के हैं. बहरलहाल इसकी सूचना जिला प्रशासन की ओर से बंगाल प्रशासन को दे दी गई है. कुछ मजदूर जिले के अलग-अलग प्रखण्डों के अलावा किशनगंज, कटिहार और अरिरिया जिले के भी हैं.