पूर्णिया: लॉकडाउन के बाद से अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों के बड़ी तादात में बिहार लौटने का सिलसिला जारी है. बुधवार को 9वीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पूर्णिया जंक्शन पहुंची. इस ट्रेन से 905 श्रमिक अपने राज्य लौटे हैं. ये सभी यात्री लंबे वक्त से दिल्ली में फंसे थे.
ट्रेन में शामिल थे कई जिलों के यात्री
श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए दिल्ली से पूर्णिया पंहुचे यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की गई और फूड पैकेट के साथ बसों से गृह जिले के लिए रवाना किया गया. वहीं, दिल्ली से बिहार वापसी करने वालों में पूर्णिया समेत सभी 38 जिलों के यात्री शामिल थे तो वहीं पूर्णिया जिले के 230 यात्री श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपने जिले पहुंचे. जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन से 1530 यात्री दिल्ली से चले थे. लिहाजा बाकी बचे यात्री दानापुर व बरौनी जंक्शन पर उतरे.