बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: किन्नरों की मुखिया को अपराधियों ने दिनदहाड़े उतारा मौत के घाट, CCTV में कैद हुई तस्वीर

इस घटना की सारी तस्वीरें पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर से दिख रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने किन्नर को तमंचे से सीधे माथे पर गोली मार दी. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

पूर्णिया

By

Published : Nov 5, 2019, 9:44 PM IST

पूर्णिया: जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. नकाबपोश अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के सनौली चौक के पास दिनदहाड़े किन्नर समुदाय के सरदार को सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जाता है कि हथियारों से लैश दो बाइक सवार अपराधी पहले से ही घात लगाकर किन्नर के सरदार का इंतजार कर रहे थे.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर
इस घटना की सारी तस्वीरें पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर से दिख रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने किन्नर को तमंचे से सीधे माथे पर गोली मार दी. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक किन्नर के सरदार का नाम मुस्कान है. वह बीते कुछ सालों से जिले के खुशकीबाग बाग इलाके में रहती थी.

पेश है रिपोर्ट

बधाई नाचकर वापस जा रही थी मुस्कान
घटना के चश्मदीद दीना और मुस्कान किन्नर ने बताया कि वे लोग बधाई नाच कर जा रहे थे. वहीं, सनौली चौक के पास पहले से मौजूद अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हमलोगों ने जब हल्ला करना शुरू किया तो अपराधियों ने हमारे ऊपर भी तमंचा तान दिया और बाइक पर बैठकर फरार हो गया. साथ ही उसने बताया कि मुस्कान की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.

पुलिस कर रही मामले की छानबीन
बताया जाता है कि मुस्कान बीते कई सालों से किन्नरों की सरदार थी. पूर्णिया नहीं बल्कि सीमांचल और कोसी के जिलों में भी मुस्कान का वर्चस्व था. वहीं, उसकी मौत के बाद किन्नर समाज में आक्रोश का माहौल है. इस घटना के बाद किन्नरों का हुजूम शहर में जुटना शुरू हो गया है. घटना के बाद मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी सुरक्षा के बीच शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details