बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में युवक की पीटकर की हत्या, अपराधी शव दफनाने की रहे थे तैयारी, तभी... - Katihar youth murdered in Purnea

पूर्णिया में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या (Youth beaten to death in Purnea) कर दी गई. उसके बाद अपराधी शव को दफनाने जा रहे थे. तभी स्थानीय ग्रामीणों ने देखा और हल्ला किया. इसके बाद जाकर मामले का खुलासा हुआ. इस घटना में एक और युवक को पीटकर घायल कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्णिया में कटिहार के युवक की पीटकर हत्या
पूर्णिया में कटिहार के युवक की पीटकर हत्या

By

Published : Dec 4, 2022, 4:12 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में कटिहार के एक युवक की कुछ लोगों ने पीटकर हत्याकर (Katihar youth was beaten to death in Purnea) दी. इतना ही नहीं हत्या के बाद शव को दफनाने की भी तैयारी की जा रही थी. तभी कुछ लोगों ने देख लिया और सभी अपराधी वहां से भाग निकले. यह घटना पूर्णिया के रूपौली थाना क्षेत्र के राम बसंतपुर गांव की है. वहीं जिस युवक की हत्या की गई, उसकी पहचान प्रीतम यादव के रूप में हुई है. वह कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के रंगाकोल गांव का रहने वाला था.

ये भी पढ़ेंः पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या

पूर्णिया में कटिहार के युवक की पीटकर हत्या

दो युवकों को पीट-पीटकर मारने की कोशिशःदरअसल, रामबसंतपुर गांव में दो युवकों की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. पिटाई इतनी जमकर हुई की एक युवक की जान चली गई. वहीं दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी युवक का नाम मुन्ना यादव है. उसका इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वह भी रंगाकोल गांव का रहने वाला है. इस मामले में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

शव को दफनाने की तैयारी कर रहे थे बदमाश:पूर्णिया के रुपौली थाना क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला जब एक युवक को जमीन में दफनाया जा रहा था. ग्रामीणों ने इस मामले में एक व्यक्ति को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं कुछ लोग इस मामले में भागने में कामयाब हो गए. इस बात की जानकारी प्रीतम के परिजन को दी गई. फिर सभी लोग घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को भी दी गई.

"मैं खेत जा रहा था. मुझे प्रीतम यादव मिला. वह भी मेरे साथ हो लिया. आगे केला खेत में पहले से गनौरी, उसके बेटे और कुछ लोग वहां बैठे थे. सभी लोग कुदाल के हत्थे से मुझे और प्रीतम को मारने लगे. इसके बाद प्रीतम को इतना मारा की वह मर गया. मुझे भी चार लोग मिलकर गला दबा रहा था "- मुन्ना यादव, चश्दीद और घटना में घायल

आरोपी से पहले से चल रहा था विवादःमृतक के भाई सुमन ने बताया कि वह लोग कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के रंगाकोल के रहने वाले हैं. गांव के ही गनौरी से उन लोगों की पिछले कुछ महीनों से विवाद चल रहा था. इसी मामले को लेकर उनके भाई की पीट-पीटकर हत्या की गई है. गनौरी और उसके कुछ सहयोगियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पीड़ित के शव को कटिहार जिले से ले जाकर पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर गांव में दफनाने की कोशिश की जा रही थी.

"मेरे भाई को पीट-पीटकर मार दिया गया. गनौरी महलदार का केला किसी ने काटा था. उसका आरोप मेरे भाई पर लगाया था. थाना में इस मामले का सुलह भी हुआ था. घटना वाले दिन मेरा भाई मकई खेत में काम कर रहा था. तभी गनौरी और अन्य लोग ने पीट-पीटकर मेरे भाई को मार दिया. मुन्ना और मेरे भाई को दफनाने के लिए बसंतपुर के बहियार ले जाया जा रहा था. तभी वहां के ग्रामीणों ने हल्ला किया तो सब भाग गए"-सुमन यादव, मृतक का भाई

"रुपौली थाना के बसंतपुर के बहियार में एक व्यक्ति की कहीं दूसरे जगह हत्या करके दफनाया जा रहा है. प्रीतम की पीट-पीट कर हत्या कहीं और की गई थी. आसपास के लोगों ने जब दफनाते हुए देखा को हल्ला किया और पुलिस को सूचना दी. तब जाकर पुलिस ने शव बरामद किया"- रंजीत पासवान, सिपाही , रुपौली थाना


ABOUT THE AUTHOR

...view details