बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: कंगना के समर्थन में सड़कों पर उतरी करणी सेना, फूंका महाराष्ट्र सरकार का पुतला

सुशांत सिंह मामले में बोलने वाली अभिनेत्री अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई कार्यालय पर बीएमसी ने बुलडोजर चलाया. इसके खिलाफ करणी सेना का गुस्सा फूट पड़ा है.

करणी सेना ने किया महाराष्ट्र सरकार का विरोध
करणी सेना ने किया महाराष्ट्र सरकार का विरोध

By

Published : Sep 11, 2020, 1:06 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 12:19 PM IST

पूर्णिया:जिले के मुख्य आरएन साव चौक पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे और संजय राउत का पुतला दहन किया. कंगना और बीएमसी प्रकरण को लेकर गुस्साए लोगों ने उनके पुतले पर जूते-चप्पल भी बरसाए. करणी सेना की मानें तो मुंबई में कंगना के कार्यालय पर बीएमसी ने जो बुलडोजर चलाया ,उसके पीछे महाराष्ट्र सरकार का हाथ है. शिवसेना सरकार मुंबई को अपनी जागीर समझती है.

महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन

दरअसल, फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उसे हत्या करार देते हुए उनके समर्थन में बॉलीवुड के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी थी. कंगना ने मुंबई सरकार के साथ-साथ कई बड़ी हस्तियों पर आरोप लगाए जिसके बाद शिवसेना सरकार ने कंगना को मुंबई में नहीं घुसने की बात कही थी. हाल में कंगना के कार्यालय पर बीएमसी ने बुलडोजर चलाया और ऑफिस की तोड़फोड़ की.

देखें पूरी रिपोर्ट.

सच को दबा रही महाराष्ट्र सरकार- करणी सेना
उद्धव ठाकरे और संजय राउत का पुतला दहन करने के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नाराजगी जताते हुए उन पर चप्पल-जूते भी बरसाए. साथ ही नारेबाजी करते हुए कहा कि मुंबई शिवसेना की नहीं है. करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बहुत जल्द ही पूर्णिया से करणी सेना के कार्यकर्ता कंगना के समर्थन में मुंबई पहुंचने वाले हैं.

Last Updated : Sep 19, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details