पूर्णिया:जामिया में हुई कथित हिंसा के बाद कन्हैया कुमार ने बिहार के पूर्णिया में 'हम ले के रहेंगे आजादी' का नारा दोहराया. इस दौरान कन्हैया कुमार के साथ-साथ भीड़ भी यही नारा दोहराती दिखी. कन्हैया कुमार पूर्णिया में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान जनसभा में हजारों लोग भी मौजूद रहे.
कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर लिखा- 'देश के विद्यार्थियों पर पुलिस के दमन और संविधान एवं ग़रीब विरोधी कैब-एनआरसी के खिलाफ आज पूर्णिया(बिहार) की जनता ने अपनी आवाज बुलन्द की. जनता समझ रही है कि उनके असल सवालों को दबाने के लिए यह सरकार उन्हें नागरिकता सिद्ध करने के लिए सरकारी दफ़्तरों के बाहर लाइनों में लगा देना चाहती है.'
पूर्णिया में कन्हैया की हुंकार
बता दें कि, नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर सुलगी आग की लपटें पूरे देश को अपनी चपेट में ले रही हैं. इसी सिलसिले में सीएए का विरोध करने सीपीआई नेता कन्हैया कुमार सोमवार पूर्णिया पहुंचे. दो अलग-अलग जगहों पर घंटों संबोधन के साथ ही वे रैली में शामिल हुए. इस दौरान शहर की सड़कों पर उनके साथ लाखों का हुजूम रैली की शक्ल में सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर करता नजर आया.
रेणु बाल उद्यान से हुई कन्हैया के कार्यक्रम की शुरुआत
कन्हैया कुमार के नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध का सिलसिला रेणु बाल उद्यान से शुरू हुआ. सीपीआई नेता ने यहां सीमांचल और कोसी समेत सूबे के बाकी जिलों से पंहुचे मुस्लिम संप्रदाय के लोगों को संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें- औरंगाबाद: CAA और NRC के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
शहर की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
कन्हैया कुमार की रैली में लाखों का हुजूम सड़कों पर नजर आया. सीमांचल में शामिल पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज समेत कोसी के मधेपुरा ,सुपौल, सहरसा सहित भागलपुर, मुजफ्फरपुर से लोग रैली में शामिल होने आए. इस रैली की वजह से एनएच पर भी शाम तक भीषण जाम का नजारा दिखा.
इंदिरा के बाद अब तक की सबसे बड़ी रैली
वहीं, नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में निकली कन्हैया कुमार की रैली में लाखों लोग सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए. तकरीबन 5 किलोमीटर लंबी रैली शहर के लाइन बाजार ,पंचमुखी मंदिर, फोर्ड कंपनी चौक, गिरिजा चौक होते हुए इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंची. कहा जा रहा है कि कन्हैया के संबोधन को तकरीबन 3 लाख से अधिक लोगों ने सुना.
बिल को ले मुस्लिम सम्प्रदाय में उबाल
कन्हैया कुमार ने कहा कि यह कानून पास कर देश को बांटना सरकार की अब तक कि सबसे बड़ी साजिशों में से एक है. देश को बांटने की चाल चल रही केंद्र सरकार को किसी भी सूरत में कामयाब होने नहीं देंगे. सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा. इस दौरान उनके साथ सीमांचल और कोसी इलाके से विपक्षी धड़े के कई बड़े नेता नजर आए.