पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अण्णे मार्ग स्थित नेक संवाद में पत्रकार सम्मान पेंशन योजना का शुभारंभ किया. बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना का शुरुआत किया गया है. इस योजना के तहत पेंशन के रूप में पत्रकारों को प्रति माह छह हजार रुपए मिलेंगे. पेंशन 2019 के 14 नवंबर से 2019 के 30 नवंबर तक लिए प्रभावी की गई है.
48 पत्रकारों को पेंशन की हरी झंडी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के पत्रकारों को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुक्रवार को 40 पत्रकारों के खाते में पेंशन की राशि जारी कर दी गयी. पेंशन का भुगतान बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना नियमावली 2019 के तहत किया गया है. इन 40 पत्रकारों के अतिरिक्त पांच पत्रकारों को 6 मार्च 2020 तथा तीन पत्रकारों को 16 मार्च 2020 के प्रभाव से पेंशन का लाभ मिलेगा. जिन 40 पत्रकारों को नवंबर 2019 से लाभ मिलना है उनके लिए 1.36 लाख का भुगतान किया गया. दिसंबर 2019 से फरवरी 2020 के लिए इन 40 पत्रकारों के लिए प्रति माह छह हजार की दर से 7 लाख 20 हजार का भुगतान राशि जारी की गयी है.