बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लैपटॉप से पढ़ाई और टेबल पर पिस्टल.. ये है JDU छात्र नेता का दबंगई अंदाज - ईटीवी भारत बिहार

पूर्णिया में जदयू छात्र नेता (JDU StudentLeader Prem Harsh In purnea) का पिस्तौल के साथ लैपटॉप पर काम करने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में जदयू छात्र नेता
पूर्णिया में जदयू छात्र नेता

By

Published : Aug 1, 2022, 2:28 PM IST

पूर्णिया: पूर्णिया में पिस्तौल (JDU Leader Prem Harsh With Piston In Purnea) के साथ लैपटॉप पर कुछ करते हुए जदयूके छात्र नेता की फोटो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है. वहीं इस मामले मेंपूर्णिया डीएसपी ने कहा कि अभी उनके संज्ञान में बात नहीं आई है. इस मामले में शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. इस फोटो के देखने के बाद ऐसा मालूम होता है कि जदयू छात्र नेता ने इस फोटो को जानबूझकर खिंचवाने के बाद सोशल मीडिया पर अपलोड किया है.

ये भी पढ़ें:बीजेपी-जेडीयू वाले जो भी कर लें, एनडीए सरकार गिरा के ही दम लेंगे: आरजेडी प्रवक्ता

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल:वहीं इस फोटो में दिख रहा युवक पूर्णिया विश्वविद्यालय में छात्र जदयू का सचिव प्रेम हर्ष बताया जाता है. यह छात्र नेता अररिया जिले का निवासी है और पूर्णिया में रहकर पढ़ाई करता है. वहीं इस मामले को संज्ञान में आने के बाद सदर डीएसपी एसके सरोज ने थानाध्यक्षों को जांच का आदेश दिया है. वहीं मौजूद छात्रों ने बताया कि छात्र जदयू नेता हर वक्त इस हथियार को अपने कमरे में रखता है और इस पिस्तौल के जरिये छात्रों के बीच भय का माहौल बनाने का प्रयास करता है.

ये भी पढ़ें :- सारणः युवा जदयू की बैठक में मारपीट, जिलाध्यक्ष के बड़े भाई को रॉड से पीटा

वहीं सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद कई लोगों ने पूर्णिया प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद सदर डीएसपी ने बताया कि अभी तक उन्होंने ऐसी कोई भी तस्वीर नहीं देखी है. लेकिन अगर कोई हथियार लिए युवक की फोटो ऐसे सोशल मीडिया पर आती है तो उस युवक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

"अभी तक इस मामले में कोई भी शिकायत नहीं मिली है, संज्ञान में आने के बाद आवश्यक कार्रवाई करेंगे"-सुरेन्द्र कुमार सरोज, सदर डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details