बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा मैक्स 7 अस्पताल में भर्ती, पैर फिसलने से लगी है सिर में चोट

पूर्णिया से जदयू के सासंद ब्रश करने जाने के दौरान अपने घर में फिसलकर गिर गए, जिससे उनके सिर के पिछले हिस्से में चोट आई है. उन्हें तत्काल मैक्स 7 अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

सांसद संतोष कुशवाहा
सांसद संतोष कुशवाहा

By

Published : May 20, 2021, 4:19 PM IST

Updated : May 20, 2021, 5:15 PM IST

पूर्णियाःजदयू सांसद संतोष कुशवाहाअपने घर में फिसलकर गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें काफी चोटें आई हैं. गंभीर हालत में घायल सांसद को मैक्स 7 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर सूचना के बाद डीएम राहुल कुमार भी सांसद से मिलने पहुंच गए हैं. उनके समर्थकों का जुटने का सिलसिला भी तेज हो गया है.

इसे भी पढ़ेंः तेजस्वी ने नीतीश सरकार को फिर घेरा, कहा- सरकार ना काम कर रही हैं, न करने दे रही हैं

कैसे हुआ हादसा?
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू सांसद संतोष कुमार कुशवाहा अपने घर में ब्रश करने जा रहे थे, तभी पैर फिसलने से वह गिर गए. जिसकी वजह से सिर में चोट लग गई. आनन-फानन में घायल अवस्था में परिजनों ने उन्हें तुरंत मैक्स 7 अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः शर्मनाक: बगहा में कचरा उठाने वाले ठेले पर मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन

डॉक्टरों ने क्या कहा?
अस्तपताल के निदेश डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि चोटिल सांसद का आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा है. उनके सिर का सिटी स्कैन और एमआरआई कराया गया है. रिपोर्ट में सबकुछ ठीक है. वे फिलहाल खतरे से बाहर हैं. वे चाहें तो घर भी जा सकते हैं. बता दें कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चोटिल सांसद को मेदांता हॉस्पिटल, गुड़गांव भेजने के लिए एयर एम्बुलेंस समेत सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी. लेकिन अभी वे खतरे से बाहर हैं.

Last Updated : May 20, 2021, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details