पूर्णियाःजदयू सांसद संतोष कुशवाहाअपने घर में फिसलकर गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें काफी चोटें आई हैं. गंभीर हालत में घायल सांसद को मैक्स 7 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर सूचना के बाद डीएम राहुल कुमार भी सांसद से मिलने पहुंच गए हैं. उनके समर्थकों का जुटने का सिलसिला भी तेज हो गया है.
इसे भी पढ़ेंः तेजस्वी ने नीतीश सरकार को फिर घेरा, कहा- सरकार ना काम कर रही हैं, न करने दे रही हैं
कैसे हुआ हादसा?
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू सांसद संतोष कुमार कुशवाहा अपने घर में ब्रश करने जा रहे थे, तभी पैर फिसलने से वह गिर गए. जिसकी वजह से सिर में चोट लग गई. आनन-फानन में घायल अवस्था में परिजनों ने उन्हें तुरंत मैक्स 7 अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः शर्मनाक: बगहा में कचरा उठाने वाले ठेले पर मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन
डॉक्टरों ने क्या कहा?
अस्तपताल के निदेश डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि चोटिल सांसद का आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा है. उनके सिर का सिटी स्कैन और एमआरआई कराया गया है. रिपोर्ट में सबकुछ ठीक है. वे फिलहाल खतरे से बाहर हैं. वे चाहें तो घर भी जा सकते हैं. बता दें कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चोटिल सांसद को मेदांता हॉस्पिटल, गुड़गांव भेजने के लिए एयर एम्बुलेंस समेत सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी. लेकिन अभी वे खतरे से बाहर हैं.