नई दिल्ली/पूर्णिया: संसद का शीतकालीन सत्र(Winter Session Of Parliament) चल रहा हैं. लोकसभा के अंदर पूर्णिया एयरपोर्ट के शीघ्र निर्माण और संचालन की मांग उठी. सोमवार को कटिहार से जेडीयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी (Dulal Chandra Goswami raised issue of Purnia Airport) लोकसभा में शुन्य काल में इस मुद्दे को रखा. उन्होंने सरकार से मांग की पूर्णिया एयरपोर्ट का चयन उड़ान योजना के तहत हुआ है. लेकिन अभी तक इसका निर्माण शुरू नहीं हुआ. जबकि एयरपोर्ट के बन जाने से सीमांचल के आसपास के लोगों को आने जाने में काफी सहूलियत होगी. वहीं उद्योग और व्यापार का भी विकास होगा.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #PurneaAirportLA , 6 वर्षों से अधर में लटका है पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य
'केंद्र तेजी से एयरपोर्टों का निर्माण कर रहा है. उड़ान योजना के अंतर्गत अंतरजातीय एयरपोर्टों का विस्तारीकरण हो रहा है. इसी क्रम में पूर्णिया एयरपोर्ट का भी चयन हुआ है. पूर्णिया सीमांचल का अतिमहत्वपूर्ण स्थान है. इस एयरपोर्ट के बन जाने से सीमांचल के आसापास के लोगों की काफी सहूलियत होगी. फिलहाल अभी यहां काम नहीं चल रहा है. इस एयरपोर्ट के बन जाने से इलाके के व्यापार, उद्योग और पर्यटन का तेजी से विकास होगा. अत: सरकार से मांग है कि शीघ्र इस एयरपोर्ट का निर्माण कराया जाए'- दुलाल चंद्र गोस्वामी, जेडीयू सांसद, कटिहार