बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोकसभा में जेडीयू सांसद ने उठाया पूर्णिया एयरपोर्ट का मुद्दा, कहा- सीमांचल के विकास के लिए हवाई अड्डा जरूरी - संसद का शीतकालीन सत्र

लोकसभा में शून्य काल के दौरान जेडीयू सांसद ने पूर्णिया एयरपोर्ट का मुद्दा उठाया. कटिहार से जेडीयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने सरकार से मांग की जल्द ही इसका निर्माण कर इसे संचालित किया जाय. सदन में मुद्दा उठाते ही #PurneaAirportLA मुहीम को बल मिला है.

कटिहार से जेडीयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी
कटिहार से जेडीयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी

By

Published : Dec 6, 2021, 8:04 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 9:13 PM IST

नई दिल्ली/पूर्णिया: संसद का शीतकालीन सत्र(Winter Session Of Parliament) चल रहा हैं. लोकसभा के अंदर पूर्णिया एयरपोर्ट के शीघ्र निर्माण और संचालन की मांग उठी. सोमवार को कटिहार से जेडीयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी (Dulal Chandra Goswami raised issue of Purnia Airport) लोकसभा में शुन्य काल में इस मुद्दे को रखा. उन्होंने सरकार से मांग की पूर्णिया एयरपोर्ट का चयन उड़ान योजना के तहत हुआ है. लेकिन अभी तक इसका निर्माण शुरू नहीं हुआ. जबकि एयरपोर्ट के बन जाने से सीमांचल के आसपास के लोगों को आने जाने में काफी सहूलियत होगी. वहीं उद्योग और व्यापार का भी विकास होगा.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #PurneaAirportLA , 6 वर्षों से अधर में लटका है पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य

'केंद्र तेजी से एयरपोर्टों का निर्माण कर रहा है. उड़ान योजना के अंतर्गत अंतरजातीय एयरपोर्टों का विस्तारीकरण हो रहा है. इसी क्रम में पूर्णिया एयरपोर्ट का भी चयन हुआ है. पूर्णिया सीमांचल का अतिमहत्वपूर्ण स्थान है. इस एयरपोर्ट के बन जाने से सीमांचल के आसापास के लोगों की काफी सहूलियत होगी. फिलहाल अभी यहां काम नहीं चल रहा है. इस एयरपोर्ट के बन जाने से इलाके के व्यापार, उद्योग और पर्यटन का तेजी से विकास होगा. अत: सरकार से मांग है कि शीघ्र इस एयरपोर्ट का निर्माण कराया जाए'- दुलाल चंद्र गोस्वामी, जेडीयू सांसद, कटिहार

देखें रिपोर्ट.

लोकसभा में सांसद की इस डिमांड के बाद अब पूर्णिया अंतरराष्ट्रीय हवाई ( Purnia International Airport ) अड्डे की मांग को अब काफी बल मिला है. सीमांचल और कोसी के लोगों ने अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया ( Social Media ) को हथियार बनाया हुआ है. लोगों ने ट्विटर पर #PurneaAirportLA की मुहिम छेड़ रखी है.

बता दें कि पीएम मोदी ने चुनावी सभाओं के दौरान बिहार में जिन 4 हवाई अड्डा की शुरुआत किए जाने के बाद कही थी, उनमें एक पूर्णिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी है. राजधानी पटना से सीमांचल और कोसी की दूरी 300 किलोमीटर से भी अधिक हो जाती है. ऐसे में अतिआवश्यक कार्यों पर सीमांचल कोसी के 7 जिलों के करोड़ों की आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं इसकी शुरुआत के बाद सीमांचल और कोसी के लोंगों को हवाई सफर के लिए पटना या बागडोगरा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 6, 2021, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details