पूर्णियाःसुपौल के त्रिवेणीगंज से जेडीयू विधायक वीणा भारती के बेटे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. विधायक पुत्र गाड़ी की सर्विसिंग कराने अपने भाजें के साथ पूर्णिया आया था. यहां उसकी तबीयत बिगड़ी, लिहाजा, इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. मृतक का नाम बंटी कुमार बताया जा रहा है.
JDU विधायक वीणा भारती के बेटे की संदिग्घ मौत - MLA Veena Bharti son died
त्रिवेणीगंज से जेडीयू विधायक वीणा भारती के बेटे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. वह गाड़ी की सर्विसिंग कराने पूर्णिया आया था. यहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.
गाड़ी में बेसुध पड़ा था बंटी
बंटी के भांजे शंभु कुमार पासवान ने बताया कि बंटी मरंगा थाना क्षेत्र स्थित महिंद्रा शोरूम कार की सर्विसिंग कराने आया था. गाड़ी के फिटनेस टेस्ट के बाद उसने गाड़ी ड्राइव की. फिर शंभु को सर्विसिंग की बिलिंग कराने भेज दिया. करीब एक घंटे बाद शंभु लौटकर आया तो बंटी गाड़ी में बेसुध पड़ा था.
डॉक्टरों ने की मौत की पुष्टि
शंभु ने बताया कि वह दोस्तों के साथ बंटी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद शंभु ने विधायक और अन्य रिश्तेदारों को घटना की सूचना दी. सदर अस्पताल में फिलहाल अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मृतक के परिजन भी सुपौल से पूर्णिया के लिए रवाना हो गए हैं.