बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर दबंगई का आरोप पूर्णिया: रुपौली आरजेडी विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल पर दबंगई का आरोप लगा है. धर्म कांटा संचालक माधव महतो ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाते हुए अवधेश मंडल पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद से मिल न्याय की गुहार लगाई है. वहीं इस मामले में पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद ने कहा जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-Bihar News: पूर्व मंत्री बीमा भारती ने निकाली कुत्ते की शव यात्रा, अर्थी को कंधा देते रो पड़े उनके पति और बेटे
विधायक के पति पर मारपीट का आरोप: घटना की जानकारी देते हुए घायल धर्म कांटा संचालक माधव महतो ने बताया कि रविवार की दोपहर वह धर्म कांटे पर सोए हुए थे. उनका लड़का बाहर बैठा हुआ था. उसी समय विशेष मंडल अपने 40 से 50 समर्थक के साथ धर्म कांटा पर पहुंचे और मारपीट करने लगे. माधव, उनके बेटे समेत एक कर्मी को बुरी तरह लोहे के रॉड और डंडे से पीटा गया. पीड़ित ने कहा कि अवधेश मंडल ने धमकी दिया है कि 4 दिन के बाद गोली मार देंगे. पीड़ित के द्वारा स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया गया, जिसमें अवधेश मंडल को मुख्य आरोपी बनाया गया है.
"विधायक बीमा भारती के पति ने मेरे साथ मारपीट की है. कोई कारण नहीं है. पहले मेरे लड़के को घेर लिया फिर मुझे मारने लगा. कांटा पर मारपीट किया और संदीप मेरे पार्टनर को भी मारा. केस किए हैं लेकिन अबतक गिरफ्तारी नहीं हुई है. कई केस पहले भी हुए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. एसपी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है."-माधव महतो, पीड़ित
"अवधेश मंडल और उसके साथ 50-60 लोग आए थे और मारपीट करने लगे. हमलोग धर्म कांटा में अंदर सो रहे थे. बुलाकर बाहर ले गया और फिर लाठी डंडों से हमला कर दिया गया. केस कर दिए हैं."- रिक्की महती, माधव के बेटे
बीमा भारती के पति पर पहले भी लग चुके हैं आरोप: वहीं पीड़ित परिवार गुहार लगाने के लिए पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद से मुलाकात की. आमिर जावेद ने कहा धमदाहा डीएसपी को जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के बाद जो भी आरोपी होगा, उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. रुपौली विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल की दबंगई बराबर देखने को मिलती है. इसके पहले भी अवधेश पांडे के द्वारा पवन नामक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया था, जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है.
"मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित को काफी चोटें लगी हैं.धमदाहा डीएसपी को जांच मामले की जांच कर रहे हैं. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."-आमीर जावेद, आरक्षी अधीक्षक