बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इलाज के दौरान JDU नेता महमूद अशरफ के बेटे की मौत, समर्थकों ने की जमकर तोड़फोड़

नुरुल की मौत के बाद अस्पतालकर्मी एक-एक कर अस्पताल छोड़कर फरार हो गए. जिसके बाद नुरुल अशरफ के परिजनों को शक हुआ. परिजनों ने आईसीयू का दरवाजा तोड़कर देखा तो पाया कि अशरफ का मृत शरीर आईसीयू में पड़ा था.

पूर्णिया
जेडीयू नेता महबूब आलम के बेटे की मौत

By

Published : Jan 29, 2020, 8:34 AM IST

पूर्णिया: जिले में मंगलवार को लाइन बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल में दिवंगत जेडीयू नेता महमूद अशरफ के बेटे नुरुल अशरफ की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद नुरुल अशरफ के समर्थकों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा. साथ ही आक्रोशित समर्थकों और परिजनों ने निजी अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ भी की. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले को शांत कराया.

अस्पताल में तोड़फोड़ करते समर्थक

कर्मी अस्पताल छोड़कर हुए फरार
मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू के दिवगंत नेता महमूद अशरफ के छोटे बेटे नुरुल अशरफ को गॉल ब्लेडर में शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था. वहीं, इलाज के दौरान रात 10 बजे नुरुल की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नुरुल की मौत के बाद अस्पतालकर्मी एक-एक कर अस्पताल छोड़कर फरार हो गए. जिसके बाद नुरुल अशरफ के परिजनों को शक हुआ. परिजनों ने आईसीयू का दरवाजा तोड़कर देखा तो पाया कि अशरफ का मृत शरीर आईसीयू में पड़ा था.

पेश है रिपोर्ट

समर्थकों ने किया जमकर तोड़फोड़
अस्पतालकर्मियों के भागने से परिजनों और समर्थकों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. जिसके बाद नाराज समर्थकों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. वहीं, मामले को तूल पकड़ता देख सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडेय भारी पुलिस दल के साथ लाइन बाजार स्थित निजी अस्पताल पहुंचे और किसी तरह लोगों को समझाकर उनका गुस्सा शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details