बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में प्रशासन की 'दादागिरी', कुल्हड़िया में जेसीबी से रौंदा खड़ी फसल - kaimur farmer worried

कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत कुल्हड़िया गांव में किसानों की खड़ी फसल को बलपूर्वक प्रशासन ने जेसीबी से रौंद दिया. किसान अधिकारियों से गुहार लगाते रहे लेकिन उनकी किसी ने सुध नहीं ली.

crop destroyed in kaimur
crop destroyed in kaimur

By

Published : Feb 16, 2021, 4:04 PM IST

कैमूर(भभुआ): कुल्हड़िया गांव के किसान प्रशासन सेमदद की गुहार लगा रहे हैं. दरअसल इनकी खड़ी फसल को बलपूर्वक प्रशासन ने जेसीबी लगाकर रौंद दिया.

यह भी पढ़ें- गोपालगंज: जिंदा मछली निगल गया मासूम, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

'एक ही किस्म की जमीन का मुआवजा अलग-अलग तरीके से क्यों दिया जा रहा है'.-पीड़ित किसान

'दलितों की जमीन का मुआवजा कम दिया जा रहा है.'- पीड़ित किसान

खड़ी फसल को जेसीबी से रौंदा

किसानों की फसल बर्बाद
किसानों का कहना है कि कुछ किसान मालगुजारी लेकर अपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए खेती किए थे. लेकिन उनकी फसल जेसीबी से कुचलकर बर्बाद कर दी गई.

मुआवजे की मांग
अब सरकार से किसान उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. ताकि उनका और उनके परिवार का भरण पोषण हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details