कैमूर(भभुआ): कुल्हड़िया गांव के किसान प्रशासन सेमदद की गुहार लगा रहे हैं. दरअसल इनकी खड़ी फसल को बलपूर्वक प्रशासन ने जेसीबी लगाकर रौंद दिया.
यह भी पढ़ें- गोपालगंज: जिंदा मछली निगल गया मासूम, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
'एक ही किस्म की जमीन का मुआवजा अलग-अलग तरीके से क्यों दिया जा रहा है'.-पीड़ित किसान
'दलितों की जमीन का मुआवजा कम दिया जा रहा है.'- पीड़ित किसान
खड़ी फसल को जेसीबी से रौंदा किसानों की फसल बर्बाद
किसानों का कहना है कि कुछ किसान मालगुजारी लेकर अपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए खेती किए थे. लेकिन उनकी फसल जेसीबी से कुचलकर बर्बाद कर दी गई.
मुआवजे की मांग
अब सरकार से किसान उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. ताकि उनका और उनके परिवार का भरण पोषण हो सके.