पूर्णिया : पूर्व सांसद व जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर गुरुवार को जाप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया. इस मौके पर कार्यकर्तओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नीतीश मुर्दाबाद के नारे लगाए.
साजिशतन किया गया गिरफ्तार
जाप के युवा प्रदेश महासचिव राजेश यादव ने कहा कि नीतीश सरकार ने पप्पू यादव को एक फर्जी अपहरण केस में साजिशतन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वे कोरोना काल में लगातार लोगों के बीच जाकर उनकी मदद कर रहे थे. उन्होंने कोरोना के नाम पर मची लूट व सरकार और सिस्टम की खामियों को बेपर्दा किया.
राजीव प्रताप रूडी जैसे सांसदों को बेनकाब किया.