पूर्णिया: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. अनलॉक होते ही विपक्ष पूरे एक्शन में आ गया है. इस क्रम में जिले में शनिवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर 'जाप' ने मशाल जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
मशाल जुलूस का आयोजन जिला मुख्यालय के जेल रोड स्थित पप्पू यादव के आवास में किया गया. यहां विभिन्न मुद्दों को लेकर दर्जनों जाप कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान हाथों में मशाल जुलूस लिए जाप कार्यकर्ताओं विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरते नजर आए. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
'जनता चुनाव में देगी जवाब'
मशाल जुलूस का आयोजन 'जाप' जिलाध्यक्ष इस्माइल आजाद और जाप प्रवक्ता राजेश यादव के नेतृत्व में किया गया. इस संबंध में सरकार को घेरते हुए जाप प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि सरकार ने बिहार की जनता के साथ खिलवाड़ किया है. प्रवासी मजदूरों को बिहार बुलाने के नाम पर सरकार ने सिर्फ आधे-अधूरे काम किए. वहीं, अब सरकार प्रवासी मजदूरों से किए गए रोजगार के वादे से भी पीछे हट रही है. इसका जवाब जनता आगामी विधानसभा चुनाव में देगी.
'वादे को पूरा नहीं कर सकी'
इस दौरान जाप प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव बिजली बिल की माफी, छात्रों की फी और रूम रेंट की माफी, किसानों के कर्ज की माफी और बढ़ते अपराध जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरते नजर आए. राजेश यादव ने सरकार पर जनता के साथ विश्वासघात का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार लॉकडाउन के वक्त जनता से किए एक भी वादे को पूरा नहीं कर सकी, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है.