बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अग्निपथ स्कीम के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया विश्वविद्यालय में की तालाबंदी

जाप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ स्कीम योजना के विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्णिया विश्वविद्यालय के गेट पर ताला जड़ (JAP Party Workers Protest In Purnea) दिया. सैकड़ों कार्यकर्ता ने कॉलेज का घेराव कर घंटों प्रदर्शन किया और केन्द्र सरकार से अग्निपथ स्कीम योजना को वापस लेने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर..

अग्निपथ स्कीम के विरोध में पूर्णिया विवि में प्रदर्शन
अग्निपथ स्कीम के विरोध में पूर्णिया विवि में प्रदर्शन

By

Published : Jun 27, 2022, 3:43 PM IST

पूर्णिया:अग्निपथ स्कीम के विरोध (Agnipath Scheme Protest In Purnea) में जाप पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने प्रदेश भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन करने का आह्वान किया था. जिसका असर पूर्णिया विश्वविद्यालय में भी देखने को मिला. सोमवार सुबह कॉलेज खुलते ही जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता ने घेराव कर दिया और कॉलेज के गेट पर ताला जड़ दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनकी मांग है कि अग्निपथ स्कीम योजना को वापस लिया जाए.

यह भी पढ़ें:'अग्निपथ' के खिलाफ 'सत्याग्रह', 243 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी:प्रदर्शन में जन अधिकार छात्र परिषद और जन अधिकार युवा परिषद के कार्यकर्ता शामिल हुए थे. कार्यकर्ता ने पूर्णिया विवि गेट पर घंटों प्रदर्शन किया और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से छात्रों का काफी नुकसान होगा. यह फैसला छात्रों के हित में नहीं है. ऐसे में अग्निपथ स्कीम योजना को वापस लिया जाए. प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

यह भी पढ़ें:अग्निपथ योजना के विरोध में महागठबंधन के राजभवन मार्च पर BJP और JDU ने क्या कहा

छात्रों के साथ किया जा रहा खिलवाड़:जाप प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने सैन्य भर्ती से जुड़ी मिशन अग्निपथ स्कीम लाकर छात्रों और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है. सैनिक भर्ती में अस्थाई प्रक्रिया सैन्य अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है. 4 साल की नौकरी की अवधि पूरी करने के बाद सरकार देश को अपराध के दलदल में धकेलने का काम करेगी. नौकरी की अवधि पूरी करने के बाद कल को नौकरी के लिए दर-दर भटकेंगे. नौकरी नहीं मिलने के बाद हाथों में हथियार उठाकर घटनाओं को अंजाम देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details