बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: महिला उत्पीड़न के खिलाफ जाप कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, सरकार और पुलिस पर लगाया आरोप - सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

महिलाओं के खिलाफ हो रही हत्या, उत्पीड़न ,दुष्कर्म और छिनैती के बढ़ रहे मामले में सरकार और पुलिस पूरी तरह से नाकामयाब हो रही है. आगे भी यही हाल रहा तो महिलाएं सड़क पर उतरेंगी और सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

प्रदर्शन,

By

Published : Sep 7, 2019, 11:43 PM IST

पूर्णिया: बिहार में बढ़ते महिला उत्पीड़न ,दुष्कर्म और मोटर व्हीकल अधिनियम को लेकर जिले के थाना चौक पर जाप कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. जिसमें जाप जिलाध्यक्ष इस्माइल आजाद ने कहा कि सरकार इन सब मामलों पर लगाम नहीं लगाती है तो बड़ा आंदोलन होगा. जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा.

मो. इस्माइल आजाद,जाप जिलाअध्यक्ष

प्रशासन की बढ़ती लापरवाही
जाप जिलाध्यक्ष मो. इस्माइल आजाद ने कहा कि जिस तरीके से बिहार में आपराधिक मामलों का ग्राफ बढ़ा है. खासकर महिला उत्पीड़न ,हत्या और दुष्कर्म जैसे मामले. इससे पुलिस और सरकार दोनों की ही लापरवाही सामने आ रही है. सरकार और प्रशासन का सारा ध्यान बस गाड़ियों का चालान काटने पर है कि ट्रैफिक कानून के जरिए हजारों रुपये चालकों से कैसे वसूलें जाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि वक्त रहते सरकार महिला उत्पीड़न, बलात्कार ,हत्या जैसे मामलों पर लगाम नहीं लगाती है. तो हम उग्र आंदोलन के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद करेंगे.

जाप कार्यकर्ताओं का महाधरना

जाप कार्यकर्ता का धरना
लिहाजा सरकार और प्रशासन की तरफ से ट्रैफिक नियमों के नाम पर आम लोगों को आर्थिक बोझ के तले दबाया जा रहा है. इसे लेकर पूर्व सांसद और जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने धरने की मांग कि थी जिसका आयोजन किया है. जिसमें जिले भर के सैकड़ों जाप कार्यकर्ता जिले के थाना चौक पर एकत्रित होकर आज धरने पर बैठे हैं.

जाप कार्यकर्ताओं ने महिला उत्पीड़न के खिलाफ दिया धरना

सरकार को भुगतना पड़ेगा खामियाजा
वहीं महिला विंग की जाप जिलाध्यक्ष रुमा परवीन ने कहा कि बिहार समेत जिले भर में महिलाओं के खिलाफ हो रही हत्या, उत्पीड़न ,दुष्कर्म और छिनैती के मामले बढ़ रहे है. जिस पर रोक लगाने में सरकार और पुलिस पूरी तरह से नाकामयाब हो रही है. आगे भी यही हाल रहा तो महिलाएं सड़क पर उतरेंगी और सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details