पूर्णिया: पूर्णिया में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय आरएन साव चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं की मानें तो नीतीश कुमार के आंदोलन वाले फैसले का विरोध किया गया. आंदोलनकर्ताओं ने कहा, आंदोलन करनेवाले छात्रों को न तो सरकारी नौकरी मिलेगी और नहीं कोई भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. इसका विरोध किया जा रहा है.
जिंदगी से हो रहा खिलवाड़
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पप्पू यादव की आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं की मानें तो सरकार के द्वारा काला कानून जिसमें छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ करने की बात सामने आ रही है. अगर कोई छात्र किसी आंदोलन में भाग लेता है या फिर उसके ऊपर किसी भी प्रकार का कानूनन मामला दर्ज होता है, तो उस छात्र को न तो सरकारी नौकरी मिल पाएगी और ना ही सरकार के द्वारा दिए गए योजनाओं का लाभ मिलेगा. इससे तो साफ लगता है कि सरकार की हिटलर शाही सामने आ रही है.