पूर्णिया: बिहार की राजनीतिक उथल-पुथल की बीच जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (JAP Chief Pappu Yadav) का नया बयान सामने आया है. उन्होंने इस बार नीतीश सरकार को निशाना साधते हुए कहा है कि उनके और कांग्रेस के बिना भाजपा को हराना किसी भी पार्टी के बस की बात नहीं है. कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने भाजपा से कभी नहीं समझौता किया है. महागठबंधन कितनी बड़ी रैली कर ले मगर बिना पप्पू यादव और कांग्रेस के भाजपा को वो नहीं हरा सकती है. उनका यह बयान लोकसभा चुनाव 2024 की ओर इशारा कराता नजर आ रहा है.
पढ़ें-Bihar Politics: 'बिहार के नेता सूबे को विशेष राज्य का स्टेटस दिलाने के नाम पर कर रहे हैं राजनीति'- पप्पू यादव
महागठबंधन की रैली पर निशाना: पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया के रणभूमि मैदान में महागठबंधन की रैली की गई जिसमें कांग्रेस और पप्पू यादव को दरकिनार किया गया. महागठबंधन इस बात को मान ले अगर भाजपा का सफाया करना है तो कांग्रेस और पप्पू यादव साथ उनको लेना पड़ेगा. जन अधिकार पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो भाजपा को शिरकत दे सकती है. वहीं पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को साफ चुनौती देते हुए यह बात कही है.