बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lok Sabha Election 2024: 'कांग्रेस को साथ लिए बिना BJP को हराना संभव नहीं', JAP चीफ पप्पू यादव का बड़ा बयान - जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव

पूर्णिया में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (National President of Jan Adhikar Party Pappu Yadav) ने महागठबंधन की सरकार पर निशाना साधा है. पप्पू ने अपने बयान में कहा है कि बिना कांग्रेस और उनके बीजेपी को कोई मात नहीं दे सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

जाप चीफ पप्पू यादव
जाप चीफ पप्पू यादव

By

Published : Mar 2, 2023, 2:11 PM IST

JAP चीफ पप्पू यादव का बयान

पूर्णिया: बिहार की राजनीतिक उथल-पुथल की बीच जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (JAP Chief Pappu Yadav) का नया बयान सामने आया है. उन्होंने इस बार नीतीश सरकार को निशाना साधते हुए कहा है कि उनके और कांग्रेस के बिना भाजपा को हराना किसी भी पार्टी के बस की बात नहीं है. कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने भाजपा से कभी नहीं समझौता किया है. महागठबंधन कितनी बड़ी रैली कर ले मगर बिना पप्पू यादव और कांग्रेस के भाजपा को वो नहीं हरा सकती है. उनका यह बयान लोकसभा चुनाव 2024 की ओर इशारा कराता नजर आ रहा है.

पढ़ें-Bihar Politics: 'बिहार के नेता सूबे को विशेष राज्य का स्टेटस दिलाने के नाम पर कर रहे हैं राजनीति'- पप्पू यादव


महागठबंधन की रैली पर निशाना: पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया के रणभूमि मैदान में महागठबंधन की रैली की गई जिसमें कांग्रेस और पप्पू यादव को दरकिनार किया गया. महागठबंधन इस बात को मान ले अगर भाजपा का सफाया करना है तो कांग्रेस और पप्पू यादव साथ उनको लेना पड़ेगा. जन अधिकार पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो भाजपा को शिरकत दे सकती है. वहीं पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को साफ चुनौती देते हुए यह बात कही है.

"मेरे और कांग्रेस के बिना भाजपा को हराना किसी भी पार्टी के बस की बात नहीं है. कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने भाजपा से कभी नहीं समझौता किया है. महागठबंधन कितनी बड़ी रैली कर ले मगर बिना पप्पू यादव और कांग्रेस के भाजपा को वो नहीं हरा सकती है."-पप्पू यादव, जाप चीफ

महागठबंधन की रैली में नहीं जुटी भीड़:पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर बैनर पोस्टर से गायब करने की साजिश रची गई. इसे ओछी राजनीति मानी जा सकती है. आगे उन्होंने कहा कि होशियार सीमांचल में पप्पू यादव एवं कांग्रेस पार्टी को दरकिनार कर महागठबंधन की रैली कर नेताओं को अनुमान लग गया होगा कि इन दोनों के बिना कितना असर दिखा है. जहां पार्टी लाखों-लाख की संख्या में भी जुटाने की बात कर रही थी. वहां महज 20 से 25 हजार लोग जुटे.पप्पू यादव एवं कांग्रेस के बिना सीमांचल की राजनीति संभव नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details