बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेमिका ने दिया धोखा तो प्रेमी ने खुदको पेट में मारा चाकू, पहुंच गया अस्पताल - Purnea Sadar Hospital

नेपाल में एक प्रेम कहानी (Nepali Lover Story) शुरू हुई. लेकिन कुछ समय के बाद प्रेमी को पता चला कि उसकी प्रेमिका उसे धोखा दे रही है. उसके बाद प्रेमी ने खुदको पेट में चाकू मार लिया और अब पूर्णिया सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

injured lover of Nepal admitted to Purnea Sadar Hospital
injured lover of Nepal admitted to Purnea Sadar Hospital

By

Published : Mar 24, 2022, 7:51 PM IST

पूर्णिया:नेपाल से सटे बिहार के फारबिसगंज (Forbesganj Lover Story) जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. दरअसल एक युवक प्यार में इस कदर पागल हुआ कि उसने हथियार उठाकर खुद को ही घायल कर लिया. बताया जा रहा है कि युवक ने अपने प्यार (girlfriend refused to marry nepali lover ) को पाने के लिए ये कदम उठाया है. युवक का नाम विवेक लिंबू बताया जा रहा है और वो नेपाल का रहने वाला है. समुचित इलाज के बाद युवक को नेपाल उसके घर भेजा जाएगा.

पढ़ें- अश्लील वीडियो बनाकर प्रेमिका को कर रहा था ब्लैकमेल.. परिजनों ने घर बुलाकर की हत्या

आशिक ने खुदको पेट में मारा चाकू:नेपाल के तेराथन गांव का रहने वाला विवेक लेम्बू की मानें तो अपने गांव की एक लड़की से पिछले 2 साल से उसका प्रेम प्रसंग कर रहा था. पिछले कुछ माह पूर्व उसे जानकारी मिली थी कि उसकी प्रेमिका किसी और लड़के के साथ अब अपना संबंध बना चुकी है. वह विवेक को धोखा दे रही है. इस बात की जानकारी मिलते ही विवेक ने अपना आपा खो दिया और अपने आपको खत्म करने की कोशिश की. विवेक लिंबू ने अपने पेट में चाकू मार ली, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया.

अस्पताल से भाग निकला: घायल अवस्था में विवेक को पूर्णिया सदर अस्पताल (Purnea Sadar Hospital) लाया गया जहां विवेक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. गुरुवार को प्यार में पागल विवेक अस्पताल से भाग निकला. विवेक का इलाज अररिया जिले की पुलिस करवा रही है. किसी तरह स्थानीय लोगों के सहयोग से विवेक को पकड़कर फिर अस्पताल लाया गया. वहीं पुलिस का कहना है कि वह अकेला है जिससे उसे काफी परेशानी हो रही है. वहीं विवेक के भागने की जानकारी वरीय पदाधिकारी को भी देने की कोशिश की गई लेकिन वह फोन नहीं उठा रहे. विवेक के परिजन को भी घटना की जानकारी दे दी गई है अब उनके आने का पुलिस को इंतजार है.

पढ़ें- पति का हुआ निधन तो मौसेरे भाई को दिल दे बैठी चंदा, फिर पंचायत ने सुनाया ये फरमान

नेपाली युवती से करता था प्यार:विवेक लिंबू विराटनगर की एक फैक्ट्री में काम करता है. युवक को एक नेपाली युवती से प्यार हो गया लेकिन युवती ने उसे कथित तौर पर धोखा दे दिया. युवक का कहना कि युवती ने उसके प्यार को ठुकरा दिया. उसके बाद युवक ने खुद के पेट में चाकू मारकर आत्महत्या की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाया. युवक खून से लथपथ पेट मे गमछा बांधकर बिहार के फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा. घायल युवक विवेक लिंबु ने बताया कि वो नेपाल में फैक्ट्री में काम करता है. काम के दौरान विराटनगर की एक युवती से प्यार हो गया. लेकिन लड़की अचानक मुकर गई और और कह दिया कि वो किसी और को पसंद करने लगी है.

"लड़की ने धोखा दिया तो खुदकुशी करने के लिए खुदको चाकू मार लिए. शादी करना चाहता था लेकिन उसका दूसरे लड़के से चक्कर चल रहा था. आस-पास की ही लड़की थी. लड़की ही बताई कि वो किसी और को पसंद करती है. हम नेपाल से हैं. मेरी प्रेमिका भी वहीं से थी."- विवेक लेम्बू, घायल प्रेमी

पहले भी कर चुका है आत्महत्या का प्रयास: युवक को लड़की की ये बात नागवार गुजरी और उसके बाद उसने मौत को गले लगाने का फैसला कर लिया. इसके बाद युवक ने अपने सीने और पेट में चाकू मार लिया. बता दें कि वो पहले भी ऐसा प्रयास कर चुका है. हालांकि बुधवार को जब उसने फिर से ऐसी कोशिश की तो चाकू उसके पेट में अंदर तक घुस गया. घटना के बाद वो पैदल ही बॉर्डर पार कर बिहार के फारबिसगंज पहुंच गया, जहां उसका अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

"बड़ा बाबू बोले इसको भर्ती करवा दो. कल से हम अस्पताल में अकेले हैं. कल लाए थे इसको. इसका पेट कटा हुआ था. आज अस्पताल से भाग रहा था पकड़कर लाए हैं. अधिकारियों को फोन कर रहे हैं तो कोई उठा नहीं रहा है. भाग जाएगा तो किसकी जिम्मेदारी होगी."- हटकन पासवान, सिपाही

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details